राजस्थान: दलित को नल कनेक्शन लेने से रोका, विरोध पर पिटाई

भीलवाड़ा जिले का मामला, कार्रवाई नहीं होने से परिवार में दहशत
राजस्थान: दलित को नल कनेक्शन लेने से रोका, विरोध पर पिटाई
Published on

जयपुर। राजस्थान में जातीय भेदभाव के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। कहीं घोड़ी चढ़ने तो कहीं मूँछ रखने पर दलितों की हत्याएं हुई। पानी को लेकर भी राज्य भर में दलितों के साथ भेदभाव के मामले सामने आते रहे हैं। अब ताजा मामला भीलवाड़ा जिले के दीगोद थाना क्षेत्र से सामने आया है। जहां देवनारायण का झोपड़ा, जालिया गांव में जातिवादियों ने एक दलित परिवार को नल कनेक्शन लेने से रोक दिया।

घटना 15 और 17 मई की है। पीड़ित परिवार के सदस्यों की पिटाई भी की गई। मामला पुलिस तक भी पहुंचा, लेकिन एक महीने में भी पुलिस यह तय नहीं कर पाई की जाति के कारण ही दलित परिवार को नल कनेक्शन लेने से रोका गया है? या फिर मारपीट का कोई और कारण रहा है? हालांकि, जातीय भेदभाव के आरोपों पर पुलिस जांच पूर्ण होने पर ही यह स्पष्ट हो पाएगा।

एसपी के आदेश पर हुई थी प्राथमिकी दर्ज

हीरालाल पुत्र भैरूलाल बैरवा ने एसपी को पत्र लिख कर बताया था कि वह अनुसूचित जाति का व्यक्ति है। परिवार सहित ग्राम देवनारायण का झोपड़ा (जालिया) गांव में रहता है। प्रार्थी के मोहल्ले में वर्तमान में चम्बल जल परियोजना के तहत सरकार द्वारा घर-घर नल कनेक्शन दिये जा रहे हैं। 15 मई को सुबह 10 बजे मोहल्ले में स्थित पाइप लाइन से प्रार्थी के घर पर नल कनेक्शन जोड़ा जा रहा था। नल कनेक्शन के लिए गड्ढा भी खोद दिया गया था।

राजस्थान: दलित को नल कनेक्शन लेने से रोका, विरोध पर पिटाई
महाराष्ट्र नांदेड से ग्राउंड रिपोर्ट पार्ट 2: अक्षय भालेराव बचपन से डॉ. अम्बेडकर के विचारों से था प्रभावित, जयंती मनाने के बाद जातिवादियों ने ऐसे की हत्या..

पीड़ित हीरालाल बैरवा ने एसपी को पत्र के माध्यम से बताया कि उसी के गांव के रहने वाले पड़ोसी रामलाल पुत्र देराम गुर्जर, रामदयाल पुत्र रामबक्ष गुर्जर, कालुलाल पुत्र काना गुर्जर, देऊ पुत्री रामलाल, शैतान पुत्र कालु गुर्जर एक साथ मिलकर अचानक हाथों में लकड़िया व कुल्हाड़ी लेकर प्रार्थी के घर के सामने आये और जातिसूचक गालियां देने लगे।

"आरोपियों ने कहा कि तुम नीच जात से हो। तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई कि हमारे लिए डाली गई पाइप लाइन से नल कनेक्शन ले रहे हो। तुझे हमारे घर के सामने से निकल रही पाइप लाइन से नल कनेक्शन नहीं लेने देंगे", एफआईआर में पढ़ा गया।

एफआईआर के अनुसार, "प्रार्थी ने हाथ जोडी की ओर उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन आरोपी नहीं माने और उक्त आरोपी आक्रोशित होकर कुल्हाड़ी से मारने दौड़े, लेकिन प्रार्थी जान बचा कर भाग गया। इस दौरान आरोपियों ने प्रार्थी को खुले आम एलानिया धमकी दी कि हमारे घर के सामने से नल कनेक्शन लिया तो जान से मार देंगे। प्रार्थी ने बताया कि इस घटना के बाद उसने 15 मई को बीगोद थाने में रिपोर्ट दी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।"

"17 मई को आरोपियों ने फिर घर में घुस कर हमला कर दिया। इससे प्रार्थी के चोट आई है। हमले के बाद प्रार्थी ने एसपी को शिकायत दी। तब जाकर एसपी के निर्देश पर बीगोद थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच मांडलगढ़ पुलिस वृत्ताधिकारी कीर्ति सिंह को दी।"

राजस्थान: दलित को नल कनेक्शन लेने से रोका, विरोध पर पिटाई
महाराष्ट्र नांदेड से ग्राउंड रिपोर्ट: गांव में पहली बार मनाई गई थी अम्बेडकर जयंती, नाराज जातिवादियों ने कर दी दलित युवक की हत्या, कर्फ्यू जैसे हालात

प्रार्थी का कहना है कि आरोपी लम्बे समय से प्रार्थी के परिवार से जातिगत भेदभाव करते हैं। हीन भावना से देखते हैं। प्रार्थी हीरालाल बैरवा ने द मूकनायक से बात करते हुए आरोप लगाया कि घटना को एक महीना होने को है, अभी तक पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है।

द मूकनायक ने इस मामले में पानी के लिए नल कनेक्शन को लेकर लगे जातीय भेद के आरोपों की सत्यता जानने के लिए जांच अधिकारी एवं मांडलगढ़ पुलिस उपाधीक्षक कीर्ति सिंह से बात की। कीर्ति सिंह ने द मूकनायक को बताया कि इस प्रकरण में अभी जांच चल रही है। इसलिए किसी की गिरफ्तारी भी नहीं हो सकी। नल कनेक्शन को लेकर जातीय भेद के सवाल पर उन्होंने कहा जब तक जांच पूरी नहीं होगी यह कहना अभी मुश्किल है की जातीय भेद हुआ है या मारपीट का कारण यह सब हुआ है, या कुछ और है।

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com