बिहार। समस्तीपुर जिले में एक दलित नाबालिग को बिस्किट चोरी के आरोप में दुकानदार बाप-बेटे ने रस्सी से बांधकर नौ घंटे तक पीटा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर केस दर्ज कर लिया है।
बिहार में समस्तीपुर के सिंघिया थाना क्षेत्र के माही गांव में, 4 जुलाई को गांव निवासी मोती शाह नाम के शख्स ने आरोप लगाया कि 14 साल के लड़के ने उसके घर से एक रुपये वाला बिस्किट चुराया है। इसके बाद मोती शाह और उसके बेटे अमरदीप साहू ने लड़के को पकड़ कर हाथ पैर बांध दिए। उस पर गाड़ी धोने वाले प्रेशर पाइप से पानी मारा गया और डंडे से बुरी तरह पिटाई की गई। इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो में दिख रहा है कि बंधा हुआ नाबालिग नीचे गिरा है और उस पर एक शख्स प्रेशर पाइप से पानी डाल रहा है। आस पास कई लोगों की भीड़ मौजूद है। कोई लड़के को बचाने आगे नहीं आया।
पीड़ित लड़के ने बताया कि पिटाई के वक्त पंचायत का मुखिया दिलीप सिंह भी वहां मौजूद था। बच्चे ने बताया कि मुखिया उसे बचाने की बजाय बार-बार कहता रहा कि उसकी किडनी निकालकर बेच दो।
इसी बीच किसी ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बच्चे को खोला, अस्पताल में इलाज करवाया और घर भेज दिया। फिर उसी रात करीब एक बजे वरिष्ठ पुलिस पदाधिकारियों के निर्देश पर पुलिस पीड़ित के घर पहुंची और बच्चे के परिजनों को थाना ले जाकर मुकदमा दर्ज कर लिया।
इस मामले में समस्तीपुर के पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी ने द मूकनायक प्रतिनिधि को बताया, "14 वर्ष के बच्चे ने मोती और अमरदीप साहू के घर से बिस्कुट चुराया था जिसके बाद इन दोनों बाप-बेटे ने इस बच्चे को पेड़ से बांधा और उसके साथ मारपीट की। वायरल वीडियो के आधार पर दोनों की पहचान की गई। हमने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।"
यह भी पढ़ें-
द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.