उत्तर प्रदेश: सीएम आवास से 3 किमी की दूरी पर दलित नाबालिग को अगवाकर 24 घन्टे में तीन बार गैंगरेप

यूपी सीएम आवास से 3 किमी दूरी पर घूम-घूमकर अलग-अलग स्थानों पर दलित नाबालिग से 24 घण्टे में तीन बार रेप का मामला आया सामने।
उत्तर प्रदेश: सीएम आवास से 3 किमी की दूरी पर दलित नाबालिग को अगवाकर 24 घन्टे में तीन बार गैंगरेप
Published on

उत्तर प्रदेश। यूपी सीएम आवास से महज कुछ किलोमीटर की दूरी पर कैंट क्षेत्र में तीन युवकों ने दलित किशोरी (उम्र 15 वर्ष) को बुधवार रात अगवाकर 24 घंटे के अंदर तीन बार गैंगरेप किया। नाबालिग संदिग्ध परिस्थितियों में अचानक लापता हो गई थी। जिसके बाद नाबालिग की मां की तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज की गई थी।

जानकारी के मुताबिक मुख्य आरोपी इरफान उसे रात साढ़े आठ बजे स्कूटी से अगवा कर लालबत्ती चौराहे के पास बने पार्क में ले गया। यहां उसने अपने दोस्तों हलीम और आसिफ के साथ मिलकर नाबालिग से गैंगरेप किया। फिर गुरुवार तड़के उसे गोमतीनगर स्थित जनेश्वर पार्क लेकर पहुंचे, यहां फिर दरिन्दगी की। इतना ही नहीं यहां से किशोरी को फिर तीनों कैंट के हरीशचन्द्र पार्क ले गये और गैंगरेप किया। इस पार्क से नाबालिग किसी तरह भाग निकली और घर पहुंचकर परिजनों को आप बीती सुनाई। परिजनों की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

जनिये क्या है पूरा मामला?

यूपी में कैंट क्षेत्र में एक महिला की देखभाल करने आई सफेदाबाद बाराबंकी की रहने वाली किशोरी 27 जून की शाम अचानक बर्तन धोने के बाद लापता हो गई। 24 घन्टा बीत जाने के बाद जब नाबालिग घर नहीं लौटी तो उसकी मां ने थाने में जाकर गुमशुदगी दर्ज कराई थी। नाबालिग जब आरोपियों के चंगुल से बचकर बदहवास हालत में वापस पहुंची तो युवकों के इस कृत्य का पता चला। वहीं, किशोरी के रातभर घर न आने से परिवारीजन उसे ढूंढ़ते रहे। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और पड़ोसियों के बयान पर तीनों को गिरफ्तार कर लिया। पीड़िता के बयान पर अपहरण के मुकदमे में गैंगरेप, मारपीट, पॉक्सो और एससी-एसटी एक्ट की धारा बढ़ा दी गई हैं।

जानकारी के मुताबिक, बुधवार को इरफान ने लड़की को स्कूटी पर जबरन बैठा लिया और जान से मारने की धमकी दी। कुछ दूरी पर उसके दोस्त सदरबाजार निवासी आसिफ व हलीम भी आ गये। इन लोगों ने किशोरी का मुंह दबा लिया। शुक्रवार को पकड़े गए इरफान, हलीम और आसिफ ने पूछताछ में कई जानकारियां दीं।

एसीपी कैंट अभिनव ने बताया कि किशोरी का अपहरण करने के बाद सबसे पहले आरोपी नलकूप पार्क में पहुंचे। जहां गैंगरेप किया। गुरुवार तड़के आरोपी किशोरी को बाइक से लेकर गोमतीनगर जनेश्वर मिश्र पार्क गए। यहां रेप करने के बाद उसे फिर कैंट स्थित हरीश चंद्र पार्क ले गए थे। एसीपी ने बताया कि आरोपियों के पास से तीन फोन और स्कूटी बरामद हुई है।

बाराबंकी में रहने वाली एक महिला की मां कैंट में अकेले रहती हैं। इस समय वह क्षयरोग से पीड़ित है। इसलिए महिला ने मां की देखरेख के लिए 17 जून को अपनी 15 वर्षीय बेटी को भेजा था। ननिहाल में किशोरी रात में बर्तन धोने के लिये बस्ती में लगे नल पर जा रही थी। यहीं पूड़ी विक्रेता इरफान (24) ने उसे देखा और उसे अगवा कर लिया।

इस मामले में थाना प्रभारी कैंट इंस्पेक्टर राजकुमार ने द मूकनायक प्रतिनिधि को बताया, "किशोरी गुरुवार को हरीशचंद्र पार्क से किसी तरह भाग निकली। बदहवास हालत में किशोरी को देख एक राहगीर ने उससे पूछताछ की। जिसके बाद राहगीर ने ही किशोरी को उसके ननिहाल पहुंचाया। आरोपियों की दरिंदगी के कारण उसकी तबीयत भी खराब होने लगी किशोरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।"

यह भी पढ़ें-
उत्तर प्रदेश: सीएम आवास से 3 किमी की दूरी पर दलित नाबालिग को अगवाकर 24 घन्टे में तीन बार गैंगरेप
रोबिन मिंज होंगे झारखंड के पहले आदिवासी क्रिकेटर, इंग्लैंड जाकर करेंगे कोचिंग
उत्तर प्रदेश: सीएम आवास से 3 किमी की दूरी पर दलित नाबालिग को अगवाकर 24 घन्टे में तीन बार गैंगरेप
उत्तर प्रदेश: आसपा प्रमुख चंद्रशेखर पर हमले के आरोपी पुलिस की गिरफ्त में, पूछताछ जारी
उत्तर प्रदेश: सीएम आवास से 3 किमी की दूरी पर दलित नाबालिग को अगवाकर 24 घन्टे में तीन बार गैंगरेप
देश में हैं 13 करोड़ आदिवासी, हर हाल में लेकर रहेंगे सरना धर्म कोड: सालखन मुर्मू

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com