आज दिन भर की खबरेंः पुलिस हिरासत में दलित व्यक्ति की मौत, परिजनों का आरोप- "पीट-पीटकर मार डाला"

परिजन अपराध के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
आज दिन भर की खबरेंः पुलिस हिरासत में दलित व्यक्ति की मौत, परिजनों का आरोप- "पीट-पीटकर मार डाला"
News18
Published on

झारखंड के गिरिडीह जिले में एक दलित व्यक्ति की कथित तौर पर पुलिस हिरासत में मौत हो गई है. मृतक के परिवार का दावा है कि उसकी मौत पुलिस की पिटाई से हुई है और वे इस अपराध के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. हालांकि, पुलिस का कहना है कि नागो पासी नाम के इस शख्स की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई। पासी को उसकी मां की हत्या के मामले में पूछताछ के लिए गिरिडीह जिले के बेंगाबाद पुलिस स्टेशन लाया गया था। पासी की 80 वर्षीय मां अनपी देवी का शव रविवार को छत्ताबाद गांव में एक स्कूल के पास मिला था।

परिवार का आरोप है कि थाने में बेरहमी से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी गई. पुलिस खुद को बचाने के लिए झूठ बोल रही है कि उसकी मौत बीमारी से हुई है। परिवार की मांग है कि उच्चस्तरीय जांच कराई जाए और दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जाए. वहीं पुलिस का कहना है कि पूछताछ के दौरान नागो पासी को दिल का दौरा पड़ा और उसे गिरिडीह सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद ग्रामीण गिरिडीह सदर अस्पताल में जुट गये और थाने का घेराव करने की योजना बना रहे हैं. बेंगाबाद थाने में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गयी है.

दलित युवक की चाकू से गोदकर हत्या

उत्तर प्रदेश के बांदा में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. गांव के एक युवक ने दलित युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. आरोप है कि युवक ने उससे शराब लाने के लिए कहा था. मना करने पर नाराज हो गया और हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ कर रही है.

मामला देहात कोतवाली के जौरही गांव का है. पीडि़त परिवार के मुताबिक, प्रेमचंद बीए का स्टूडेंट था. रविवार रात वो घर के बाहर बैठा था. तभी वहां से गांव का ही रहने वालायुवक राजू निकला. जिसे बेटे ने नमस्ते किया. इसके बाद वो प्रेमचंद से शराब लाने के लिए कहना लगा. इस पर बेटे ने कहा कि अभी रात है, अंधेरे में डर लगता है, यह कहकर उसने शराब लाने से मना कर दिया. इस पर राजू उसे गालियां देने लगा. साथ ही गुस्से में घर से चाकू लाया और पेट व गर्दन पर हमला कर दिया. जिससे उसकी मौत हो गई।

प्रेमी-प्रेमिका की पीट-पीट कर हत्या

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के मेहनोन गांव में ऑनर किलिंग की दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई है। यहां प्रेमी प्रेमिका की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई है। हत्या के बाद लड़के की लाश को डेढ़ किलोमीटर घर से दूर फेंक दिया गई। जबकि लड़की की लाश को रातों-रात 20 किलोमीटर दूर अयोध्या में दफन कर दिया गया। इस खौफनाक वारदात को अंजाम लड़की के घरवालों ने दिया है। जब युवक अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा, तो लड़की के घर वालों ने उसको पकड़ लिया। उसको बुरी तरह से पीटना शुरू कर दिया यह देखकर लड़की लड़के को बचाने के लिए आई तो उन लोगों ने उसको भी पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने लड़के की लाश को बरामद कर लिया है। फिलहाल लड़की के घर वालों को पुलिस वालों ने हिरासत में ले लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। लड़के की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। लड़की की डेड बॉडी बरामद होने पर उसका भी पोस्टमार्टम किया जाएगा।

छात्रा की गला घोंटकर हत्या, दुष्कर्म की आशंका

उत्तर प्रदेश के एटा जिले के अलीगंज कोतवाली क्षेत्र में स्कूल से लौट रही छात्रा की दुपट्टा से गला घोंटकर हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारे उसके शव को मक्का की फसल में घास से दबाकर भाग गए। पास में ही उसका स्कूल का बैग भी पड़ा मिला है। दुष्कर्म की आशंका भी जताई जा रही है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना के संबंध में छात्रा के स्वजन व ग्रामीणों से पूछताछ की।

मामला एटा जिले के अलीगंज थाना क्षेत्र के झकरई गांव का है, जहां स्कूल से वापस आते समय छात्रा की गला दबाकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि 14 वर्षीय किशोरी रोजाना की भांति अपने स्कूल पढ़ने गई थी और जब वह शाम को घर वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की. खोजबीन के बाद पता चला कि उसका शव पास में ही मक्के के खेत में पड़ा है। फिलहाल पुलिस ने मृतका के शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही साफ हो पाएगा क्या है किशोरी की हत्या क्यों और कैसे की गई।

बोतल से पानी पीने पर दलित छात्र की पिटाई

हरियाणा के हिसार जिले के उकलाना मंडी के सरकारी स्कूल में एक शिक्षक ने अपनी बोतल से पानी पी लेने पर दलित समाज के छात्र का जातीय उत्पीड़न कर दिया। शिक्षक ने छात्र के साथ मारपीट की और अपमानजनक भाषा का प्रयोग किया।

इस घटनाक्रम की जानकारी प्राप्त होते ही दलित समाज के लोग सोमवार को थाना उकलाना पहंुचे और थाना प्रभारी अशोक कुमार को लिखित में शिकायत दी। दलित समाज के लोगों ने पुलिस को चेतावनी दी है कि आरोपी शिक्षक के विरुद्ध कार्रवाई में लीपापोती की गई तो इसे सहन नहीं किया जाएगा। थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया है कि प्राथमिक जांच में अपराध के होने की पुष्टि हुई है और आरोपी के विरुद्ध एससी एसटी अधिनियम व अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज की जा रही हैं।

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com