हरियाणा: कथित उच्च जाति के घर में चप्पल पहनकर जाने पर दलित बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या

हरियाणा: कथित उच्च जाति के घर में चप्पल पहनकर जाने पर दलित बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या
Published on

हरियाणा। करनाल जिले में एक दलित बुजुर्ग एक कथित उच्च जाति के व्यक्ति के घर चप्पल पहनकर चला गया जिसके बाद आरोप है कि इससे नाराज आरोपी ने उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी। दलित बुजुर्ग आरोपियों के घर काम करता था। इस मामले में पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।

क्या है पूरा मामला?

हरियाणा के करनाल में चुरणी गांव निवासी प्रेमचंद (52) अनुसूचित जाति समाज से आते हैं। जानकारी के अनुसार, बुजुर्ग करीब 10 साल से गांव में ही एक परिवार के घर पर काम करता था। वह परिवार के खेत, भैंस को नहलाना, दूध निकालने का काम करता था। मृतक के बेटे के मुताबिक हर रोज की तरह शनिवार को भी पिता काम पर गए थे। परिवार का आरोप है कि प्रेम चंद आरोपियों के घर चप्पल पहनकर घर गए थे। इसलिए घर मालिक ने उन्हें बुरी तरह पीटा।

मृतक के बेटे ने बताया, आरोपियों ने फोन करके पिता को घर आकर ले जाने की बात कही थी। जब वह वहां पहुंचा तो पिता अधमरी हालत में थे। उन्होंने उससे बताया कि वह घर में चप्पल के साथ घुस गए थे इस कारण उन्हें मारा पीटा गया। उन्होंने आरोपियों से यह भी कहा था कि उन्हें गाड़ी दे दो, ताकि वे अस्पताल लेकर चले जाए, लेकिन गाड़ी तक नहीं दी गई। बाद में प्रेम चंद को करनाल के एक अस्पताल में लेकर आए तो वहां से चंडीगढ़ पीजीआई में रेफर किया गया। बाद में उसकी मौत हो गई।

मौत के बाद से ही परिजनों में गुस्सा भरा हुआ है। सोमवार की शाम को भी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजनों ने करनाल-इंद्री रोड पर रंभा चौक पर जाम लगाने का प्रयास किया था, लेकिन पुलिस ने उनको समझा बुझाकर घर भेज दिया था। सोमवार की देर रात को ही शव करनाल लाया गया था। लेकिन परिजनों ने शव उठाने से मना कर दिया। पुलिस ने पीड़ितों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने। पुलिस ने परिजनों को यह भी बताया है कि दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया है।

जनिये क्या कहते हैं पुलिस अफसर?

इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने द मूकनायक प्रतिनिधि को बताया, "इस मामले की जांच के लिए दो टीमों का गठन किया गया है। परिजनों की शिकायत के आधार पर महिला सहित 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस इस मामले में हर पहलू पर गहनता से जांच कर रही है। मृतक प्रेमचंद की मौत के मामले में तीन लोगों पर हत्या का आरोप लगाया हुआ है।"

यह भी पढ़ें-
हरियाणा: कथित उच्च जाति के घर में चप्पल पहनकर जाने पर दलित बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या
दिल्ली हाईकोर्ट का यह आदेश बढ़ाएगा कामकाजी महिलाओं का हौसला, जानिए क्या कहा कोर्ट ने...?
हरियाणा: कथित उच्च जाति के घर में चप्पल पहनकर जाने पर दलित बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या
राजस्थान: 'देश की अखंडता के लिए यूनिफॉर्म सिविल कोड घातक'
हरियाणा: कथित उच्च जाति के घर में चप्पल पहनकर जाने पर दलित बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या
मध्य प्रदेश: सीधी पेशाब कांड में विपक्ष ने लगाए गंभीर आरोप, बुलडोजर से ढहता घर देख फूट-फूटकर रोई मां

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com