दलित महापंचायत ने कहा - "कांग्रेस ने कुमारी सैलजा का अपमान किया, बदला लेंगे"

नारनौंद में बोले प्रदेशाध्यक्ष- हुड्डा समर्थकों को हराएंगे, नारनौंद में जस्सी का प्रचार नहीं करेंगी सैलजा.
हिसार में प्रेसवार्ता करते दलित महापंचायत संघ के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप भुक्कल और अन्य नेता।
हिसार में प्रेसवार्ता करते दलित महापंचायत संघ के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप भुक्कल और अन्य नेता।
Published on

हरियाणा: दलित महापंचायत संघ के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप भुक्कल ने शुक्रवार को हिसार के नारनौंद में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि पूरा दलित समाज कांग्रेस द्वारा कुमारी सैलजा के अपमान का बदला लेगा। इसके लिए नारनौंद के साथ-साथ पूरे प्रदेश में हड्डा समर्थक कांग्रेस उम्मीदवारों को हरवाने के लिए समाज एकजुट होकर काम करेगा। भुक्कल ने दावा किया कि सैलजा नारनौंद क्षेत्र में कांग्रेस उम्मीदवार जस्सी पेटवाड़ का प्रचार करने भी नहीं आएंगी।

हुड्डाराज में दलितों पर अत्याचार

भुक्कल ने कहा कि हुड्‌डा ने उकलाना से नरेश सेलवाल को टिकट दिलवाया है जिन्हें 2019 में पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते 6 वर्ष के लिए निकाला गया था। इसके बावजूद अब उन्हें ही टिकट दे दी गई।

दलित महापंचायत संघ के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप भुक्कल ने कहा कि कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा की अगुवाई वाली कांग्रेस सरकार के राज में 2005 से 2014 तक दलितों पर खूब अत्याचार हुए। हुड्डा सरकार के दौरान मिर्चपुर कांड, गोहाना कांड, भगाणा कांड, डाबड़ा कांड और दौलतपुर कांड हुए। प्रदेश में घरों और दुकानों को जलाया गया।

भुक्कल ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में भूपेंद्र हुड्डा को दलितों का साथ नहीं मिला इसलिए वह सोनीपत सीट पर बुरी तरह हार गए थे। 2024 के लोकसभा चुनाव में दलितों ने साथ दिया तो कांग्रेस ने हरियाणा की 5 लोकसभा सीटें जीत ली लेकिन उसके बाद हुड्‌डा समर्थक दलित समाज का प्रतिनिधित्व करने वाली कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा का अपमान कर रहे हैं।

'बंदूक, पैसों के दम पर हाईकमान को धमका रहे हुड्‌डा'

उन्होंने आरोप लगाया कि भूपेंद्र सिंह हड्डा बंदूक और पैसों के दम पर कांग्रेस हाईकमान को धमका रहे हैं। लोकसभा चुनाव 2024 में दलित समाज ने कांग्रेस को बढ़-चढ़कर वोटें डाली, लेकिन अब दलित समाज की बहन कुमारी सैलजा का अपमान किया गया। हुड्डा ने अपने ही कार्यकर्ताओं से सैलजा पर अपमानजनक टिप्पणियां करवाई। इसी वजह से सैलजा केवल उनके समर्थक प्रत्याशियों का प्रचार करेंगी।

दलित विरोधी चेहरे करेंगे बेनकाब

कुलदीप भुक्कल ​​​​​​ने कहा कि उनकी ​दलित महापंचायत के सदस्य हर जिले में पांच-पांच मेंबरों की कमेटी बनाकर गांव-गांव जाकर कांग्रेस के दलित विरोधी चेहरे को बेनकाब करेंगे। हुड्‌डा कैंप ने पूरे हरियाणा में कांग्रेस को भारी नुकसान पहुंचाया है। हालात हाथ से निकलते देखकर अब भूपेंद्र हुड्‌डा और उनके बेटे दीपेंद्र हुड्डा यह कहने को मजबूर हो गए है कि सैलजा कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और उनकी बहन के समान हैं।

हिसार में प्रेसवार्ता करते दलित महापंचायत संघ के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप भुक्कल और अन्य नेता।
तेलंगाना: ज़मीन विवाद को लेकर रियल एस्टेट वालों ने दलित परिवार को अंतिम संस्कार करने से रोका
हिसार में प्रेसवार्ता करते दलित महापंचायत संघ के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप भुक्कल और अन्य नेता।
हिमाचल प्रदेश: मनगढ़ंत आरोप लगाकर दलित कांस्टेबल को कर दिया बर्खास्त, DGP व अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज
हिसार में प्रेसवार्ता करते दलित महापंचायत संघ के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप भुक्कल और अन्य नेता।
राजस्थान: नाबालिग बेटी का घर से अपहरण, कई दिनों बाद भी पुलिस ने हाथ कोई सुराग नहीं, दलित समाज आक्रोशित

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com