बिहार। राज्य के नवादा जिले में अपनी मां की मौत के बाद गंगा में पिंड दान कर वापस लौट रहे दलित युवक से सरस्वती पूजा के लिए चंदा मांगा गया। चंदे में रुपए नहीं देने पर दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। इस मामले में पुलिस ने पीड़ित परिवार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
बिहार के नवादा जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र में आशबीघा गांव है। रवींद्र राजवंशी (26) इसी गांव के निवासी थे। रवींद्र पेशे से ड्राइवर थे। रवींद्र के भाई विनय ने बताया, "मेरा भाई रवींद्र जुगाड़ गाड़ी चलाने का काम करता था। हमारी मां का पहले ही देहांत हो चुका है। माता जी के पिंड दान के लिए घाट पर नहाने के लिए गए हुए थे। जब हम नहा कर भाई की जुगाड़ गाड़ी से लौट रहे थे तो सिरदला थाना क्षेत्र के नरहट पथ पर विजयपुर गांव के पास कुछ लड़के सरस्वती पूजा के लिए एक हजार रुपए का चंदा मांग रहे थे। हमने बताया हम सब इस वक्त चंदा देने में असमर्थ हैं हमारी मां की मौत हुई है। हमारे घर मे शोक है।"
विनय आगे बताते हैं, "उन युवकों के ज्यादा दबाव बनाने पर मेरे भाई रवींद्र राजवंशी ने उन्हें सिर्फ 20 रुपए का चंदा दिया। वह सब सरस्वती पूजा के लिए 1 हजार रुपए का चंदा मांग रहे थे। मेरे भाई ने 1 हजार रुपए देने से इंकार कर दिया था। इस पर वह गाली-गलौज करने लगे। मेरे भाई ने इसका विरोध किया। इस पर उसे पीटने लगे।"
विनय रोते हुए बताते हैं, "चंदा मांगने वाले युवक करीब 12 से 15 लोग थे। चंदा नहीं देने पर उन लोगों ने भाई को इतना मारा कि वह बेसुध होकर जमीन पर गिर गया। हम सब उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए। मगर, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसे अंदरूनी गहरी चोटें आईं थीं, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई।"
इस मामले में थाना प्रभारी सरोज कुमार कहते हैं, "इस मामले में हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य लोगों की तलाश में दबिश दी जा रही है।"
इस मामले पर नवादा एसपी अमरीश राहुल ने बताया, "सिरदला थाना के विजयपुर गांव में सरस्वती पूजा के चंदे को लेकर विवाद में एक युवक की हत्या कर दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।"
द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.