दिल्ली: नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में LLB की दलित छात्रा ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में पैरेंट्स से मांगी माफी

पुलिस के अनुसार, चेन्नई की रहने वाली छात्रा पढ़ाई के दबाव से परेशान थी और उसने अप्रैल में अपने रूममेट्स से आत्महत्या कर लेने के बारे में बात की थी।
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
Published on

नई दिल्ली। पुलिस ने बताया कि दिल्ली के नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में दलित समुदाय की एलएलबी की तीसरे वर्ष की छात्रा ने सोमवार को कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। छात्रा का शव मंगलवार दोपहर को उसके छात्रावास के कमरे में मिला। अधिकारियों के अनुसार, उसके पास एक सुसाइड नोट मिला।

एडिशनल डीसीपी (द्वारका) निशांत गुप्ता ने कहा कि मूल रूप से चेन्नई की रहने वाली छात्रा पढ़ाई के दबाव से जूझ रही थी और उसने अप्रैल में अपने रूममेट्स से आत्महत्या के विचार व्यक्त किए थे। गुप्ता ने कहा, "उसकी रूममेट्स ने उसके परिवार को सूचित किया था और उसे ठीक होने के लिए एक सप्ताह के लिए चेन्नई ले जाने के लिए कहा था।"

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि छात्रा ने अपने सुसाइड नोट में कहा है कि उसने अपने फैसले के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया और उसने अपने माता-पिता से यह कदम उठाने के लिए माफी मांगी।

शव को शवगृह भेज दिया गया है और गुरुवार को पोस्टमार्टम जांच होनी है। छात्रा के माता-पिता के गुरुवार को आने की उम्मीद है।

सांकेतिक तस्वीर
राजस्थान: दलित युवती से गैंगरेप, नशीला पदार्थ खिलाकर 5 युवकों ने की दरिंदगी
सांकेतिक तस्वीर
कथित गौ रक्षकों के खिलाफ कुमार का विश्वास तब डगमगाया जब हिंसा का शिकार "आर्यन मिश्रा" हुआ!
सांकेतिक तस्वीर
"जयंत चौधरी अपने दादा और पिता की विचारधारा से भटक गए हैं"- यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री ने पार्टी से दिया इस्तीफा

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com