जयपुर। राजस्थान के जालौर जिले के सुराणा गांव के निजी स्कूल में मटकी से पानी पीने पर शिक्षक के हाथों पिटाई से दलित छात्र इंद्र की मौत का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि सुराणा गांव में छुआछूत का दूसरा मामला सामने आ गया है। अब सवर्ण जाति के व्यक्ति की दुकान पर सामान लेने गए दलित व्यक्ति को पत्नी व बच्चों के सामने अपमानित कर दुकान से नीचे उतारने के आरोप लग रहे हैं। इस घटना को लेकर सुराणा के ही पीड़ित कृष्णकुमार बागरी ने सायला थाने में गणेश सिंह पुत्र भलसिंह राजपूत के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। घटना 17 अगस्त 2022 की बताई गई है।
यह है आरोप-
जालौर के सायला थाने पहुंचे कृष्णकुमार (35) पुत्र नरसिंगाराम बागरी निवासी सुराणा ने 18 अगस्त 2022 को एक तहरीर में बताया कि, 17 अगस्त 2022 अपराह्न साढ़े 3 बजे के लगभग प्रार्थी पत्नी लीला देवी व बच्चों के साथ सुराणा गांव में ही इंद्रसिंह पुत्र मंगल सिंह राजपूत की किराना की दुकान पर सामान लेने गया था। प्रार्थी पत्नी व बच्चों के साथ सीढ़ियां चढ़ कर दुकान तक पहुंचा था। सीढ़ियों के नीचे खड़े गणेश पुत्र भलसिंह राजपूत निवासी सुराणा ने प्रार्थी को जातिसूचक शब्दों से अपमानित करते हुए कहा कि 'तू नीच जाति का होकर दुकान पर कैसे चला गया। नीचे उतर नहीं तो जान से मारे बगैर नहीं छोडूंगा।' तब डर के मारे प्रार्थी परिवार के साथ दुकान से नीचे उतर कर घर चला गया।
नहीं करने दिया था बेटे का अंतिम संस्कार
पीड़ित कृष्ण कुमार बागरी ने अपने साथ 8 माह पूर्व हुए अन्याय का भी इसी रिपोर्ट में जिक्र किया है। उस वक्त भी आरोपी गणेशसिंह ने कृष्णकुमार बागरी के 14 वर्षीय मृत बेटे का गांव में अंतिम संस्कार नहीं करने दिया था। प्रार्थी ने रिपोर्ट में बताया कि, 8 माह पूर्व 14 वर्षीय बेटे महेंद्र कुमार की मृत्यु हो गई थी। उस वक्त भी आरोपी गणेशसिंह ने प्रार्थी के पुत्र का गांव में दाहसंस्कार नहीं करने दिया था। आरोपी ने कहा था कि मैं गांव का मुखिया हूं। नीच जाति वाले को गांव में दाहसंस्कार नही करने दूंगा। तब प्रार्थी ने बेटे का शव समीप के तिलोड़ा गांव लेजा कर अंतिम संस्कार किया था। कृष्ण कुमार बागरी ने कहा आरोपी जातीय भेदभाव कर प्रताड़ित करता रहता है। इस पर सायला थाना पुलिस ने आरोपी गणेश सिंह राजपूत के खिलाफ धारा 506 व अनुसूचित जाति/जनजाति अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच पुलिस उपाधीक्षक एससी, एसटी हिम्मत सिंह चारण को सौंपी है।
अब मिल रही धमकी, परिवार सहित पलायन!
कृष्णकुमार बागरी ने सुराणा के रहने वाले गणेश सिंह के खिलाफ सायला थाने में जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने के आरोप में मामला दर्ज कराया तो अब उसकी जान पर बन आई है। पीड़ित को लगातार धमकी मिल रही है। इस संबंध में पीड़ित ने वीडियो जारी कर परिवार सहित सुराणा से अन्यंत्र पलायन करने की जानकारी दी है। कृष्ण बागरी ने वीडियो के माध्यम से बताया कि शनिवार रात में एक लाल रंग की गाड़ी में कुछ लोग आए थे। मुकदमा दर्ज कराने के कारण मारने की धमकी देकर गए हैं। जान का खतरा होने से वह परिवार के साथ गांव छोड़ रहा है।
इस पूरे घटनाक्रम पर द मूकनायक ने जांच अधिकारी एवं पुलिस उपाधीक्षक एससी/एसटी सेल जालौर हिम्मतसिंह चारण से बात करने की कोशिश की, लेकिन जांच अधिकारी ने किसी मामले की जांच में व्यस्त होने की बात कहते हुए बात करने से मना कर दिया।
द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.