सर्वण जाति के लोगों ने दलितों को शव यात्रा निकालने से रोका

सर्वण जाति के लोगों ने दलितों को शव यात्रा निकालने से रोका
Published on
महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां पर एक दलित परिवार को गांव के ही सवर्ण जाति द्वारा अंतिम संस्कार नहीं करने दिया गया. आरोप है कि जब दलित परिवार ने स्थानीय पुलिस ने मदद मांगी तो पुलिस ने दलितों को शव यात्रा निकालने से रोक दिया. इसके बाद पीड़ित परिजनों ने ग्राम पंचायत कार्यालय के सामने मृतक का दाह संस्कार किया.
आरोप है कि मालेवाड़ी गांव में दलित सरपंच के भाई का निधन हो गया था. जिसके बाद गांव के सवर्ण जाति के लोगों ने पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए श्मशान ले जाने से रोका. इसको लेकर लगभग पूरे दिन दलितों और सवर्णों में तकरार चलती रही. जिसके बाद पीड़ित परिवार ने ग्राम पंचायत कार्यालय पर जाकर मृतक का अंतिम संस्कार किया.
इस पूरे मामले का एक वीडियो भी सामने आया जिसमें मृतक के परिवार के सदस्य पुलिस से हाथ जोड़कर अनुरोध कर रहे हैं कि उन्हें अंतिम संस्कार के लिए शव ले जाने दिया जाए, लेकिन जिस वाहन से शव को ले जाया जा रहा था पुलिस उस वाहन की चाबी निकालती हुई नजर आ रही है. वहीं इस पूरे में मामले में कोरोना नियमों की अनदेखी करने के चलते पीड़ित परिवार के 7 लोगों समेत 13 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
( ये खबर आज तक की रिपोर्ट पर आधारित है )

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com