उत्तर प्रदेश: ट्यूबवेल में नहाने पर दलित परिवार की बर्बरता से पिटाई, 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

उत्तर प्रदेश: ट्यूबवेल में नहाने पर दलित परिवार की बर्बरता से पिटाई, 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
Published on

उत्तर प्रदेश। बुलंदशहर जिले के खुर्जा शहर में ट्यूबवेल में नहाने पर दलित परिवार के सदस्यों को कथित ऊंची जाति के लोगों ने जमकर पीटा। मामले में 8 लोगों को चोटें आई हैं। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। पीड़ितों में दो नाबालिग, पूर्व ग्राम प्रधान सहित परिवार के चार सदस्य शामिल हैं।

जनिये क्या है पूरा मामला?

बुलंदशहर के खुरजा क्षेत्र में झुमका गांव निवासी मलखान सिंह ने बताया, वह नलकूप पर स्नान कर रहे थे। इसी दौरान गांव के रहने वाले करीब 15 से अधिक लोग वहां पर आ गए। जिनके हाथों में लाठी-डंडे समेत अन्य हथियार थे। आते ही वह लोग जबरन नलकूप में नहाने की जिद करने लगे। जिस पर उन्होंने उन्हें बिजली नहीं आने की बात कहते हुए नहाने से मना किया। आरोप है कि नहाने से मना करने पर वहाँ मौजूद आरोपितों ने लाठी-डंडे से पीड़ितों पर हमला कर दिया। शोर सुनकर जमा हुए लोगों ने किसी प्रकार बीच-बचाव कराया। जिससे दलित पक्ष से मलखान, शिवम, कैलाश, लोकेश, शशांक, अमित, कालू घायल हो गए।

सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। मामले में पीड़ित परिवार की तहरीर पर खुर्जा पुलिस स्टेशन में 10 आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 308 (गैर इरादतन हत्या का प्रयास), 147 (दंगे के लिए सजा), 148, 323 (आपराधिक हमला), 504, 506 (आपराधिक धमकी), और संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। 

उत्तर प्रदेश: ट्यूबवेल में नहाने पर दलित परिवार की बर्बरता से पिटाई, 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
मध्य प्रदेश: चार साल की बच्ची का अपहरण के बाद हत्या, बोरे में डालकर शव को कचरे में फेंका

मामले में बुलंदशहर के एसएसपी श्लोक कुमार ने कहा, “पुलिस को सूचित किया गया था कि उच्च जाति के लोगों के एक समूह ने दलित समुदाय के लोगों की पिटाई की है। आरोपियों ने पहले उन्हें यह कहते हुए छोड़ दिया कि दोनों जाति के लोग एक साथ नहीं नहा सकते। इसके बाद दोनों पक्षों में तीखी नोकझोंक हुई और युवकों ने दलित परिवार की पिटाई कर दी।"

एसएसपी ने आगे कहा कि, "इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है जहां उनकी हालत स्थिर है। जांच चल रही है। आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। पीड़ित परिवार ने खुर्जा पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराया है। जिसके बाद 10 आरोपियों के खिलाफ एसटी एक्ट लगाया गया है।"

उत्तर प्रदेश: ट्यूबवेल में नहाने पर दलित परिवार की बर्बरता से पिटाई, 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
जेएनयू: छात्राओं के साथ छेड़छाड़, अपहरण के प्रयास के बाद कैंपस में बढ़ाई सुरक्षा और सख्ती

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com