बिहार। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज प्रखंड के एक गांव में पानी पीने पर दलित बुजुर्ग की उच्च जाति वर्ग के लोगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। बुजुर्ग आम बेचते थे। घटना के बाद मृतक के परिजन व समाज के लोग बड़ी संख्या में मौके पर जुट गए। आक्रोशित लोग हत्यारोपितों के दरवाजे पर ही शव का दाह संस्कार करने की जिद पर अड़े थे। इसके बाद आरोपित घर छोड़कर फरार हो गए हैं। इस मामले में पुलिस एफआईआर दर्ज कर जांच में जुट गई है।
बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज में परसौनी दूबे गांव पड़ता है। इस गांव में शिवनाथ राम (60) रहते थे। शिवनाथ अनुसूचित जाति समाज के सदस्य थे। शिवनाथ 60 साल की उम्र में भी आम बेचकर अपने परिवार का पेट पालते थे। शिवनाथ राम के पुत्र मुकेश राम ने बताया-'मेरे पिता ने परसौनी में आम का बाग खरीदा था। वह रोज की तरह इसकी रखवाली के लिए गांव के ही सियाराम ठाकुर की पॉल्ट्री फॉर्म पर सो रहे थे। सुबह 5 बजे गांव के ही रहने वाले अनेश ठाकुर के चापाकल ( हैंडपंप) पर पानी पीने के लिए उसे चलाने लगे। यह दृश्य देखकर अनेश ठाकुर,उज्ज्वल ठाकुर,नन्हे ठाकुर देखकर नाराज हुए।'
मुकेश ने बताया-"सभी ने मेरे पिता को जातिसूचक शब्द कहते हुए कहा-'तुमने हमारे चापाकल पर कैसे पानी पिया' । इस पर अनेश ठाकुर ने कहा -'इससे पूरे चापाकल का पैसा वसूल करो। इसके पास बहुत पैसा है।'
मुकेश ने बताया कि वह उसके पिता से हाथापाई करने लगे। " मेरे पिता ने इसका विरोध किया तो अनेश ठाकुर ने अपनी कमर से पिस्टल निकालकर मेरे पिता के सिर पर कई वार किये। इससे वह बेसुध होकर जमीन पर गिर गए। सभी आरोपियों ने मेरे पिता को लाठी-डंडे और पिस्टल की बट से जमकर पीटा। इससे वह मरणासन्न स्थिति में आ गए। जब उन्हें अस्पताल ले जाया गया तब डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। आरोपियों ने मेरे पिता की जेब से नकद 50 हजार रुपये भी निकाल लिए। "
मुकेश ने बताया-'इस दौरान मेरे पिता का गला गर्मी से सूख रहा था। वह पानी-पानी चिल्ला रहे थे। इस पर अनेश ठाकुर ने उनके मुंह पर पेशाब कर दिया। मेरे पिता की चिल्लाने की आवाज सुनकर मेरे चाचा रामनाथ राम मेरी भाभी फूल कुमारी सहित घर के अन्य लोग मौके पर पहुंचे। वह हम सबको आता देख फरार हो गए। हम अपने पिता को इलाज के लिए अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।'
पुलिस ने इस मामले में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मुकेश राम की तहरीर पर आईपीसी की धारा- 371,302,34 व एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
घटना के बाद मृतक के परिजन व समाज के लोग बड़ी संख्या में मौके पर जुट गए। आक्रोशित लोग हत्यारोपितों के दरवाजे पर ही शव का दाह संस्कार करने की जिद पर अड़े थे। इस मामले में वरिष्ठ पुलिसअधीक्षक मुजफ्फरपुर राकेश ने द मूकनायक प्रतिनिधि को बताया-' परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.