उत्तर प्रदेश। यूपी में एटा के अलीगंज क्षेत्र के किला रोड पर साइकिल से जा रहे युवकों को बाइक सवार ने टक्कर मारकर घायल कर दिया। इसके बाद बाइक सवारों एवं उनके साथियों ने मिलकर दलित समाज के दो भाइयों को धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना की प्राथमिकी मारपीट को लेकर भा.द.स. की विभिन्न धाराओं के अलावा अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम की धाराओं में पंजीकृत कराई गई है।
यूपी में एटा के अलीगंज क्षेत्र में काजी मोहल्ला निवासी अभिषेक अनुसूचित जाति समाज के व्यक्ति हैं। अभिषेक ने बताया, "5 फरवरी 2023 की दोपहर मैं साइकिल से बाजार गया था। मैं सामान लेकर अपने घर वापस जा रहा था। इस दौरान किला रोड पर लखुरिया गांव के रहने वाले रंजीत यादव और अमृतपुर रघुपुर का रहने वाला धरम यादव तेजी से बाईक चलाकर दूसरी तरफ से आ रहे थे। इस दौरान उनकी बाईक अनियंत्रित हो गई और उन्होंने मेरी साइकिल में टक्कर मार दी।"
अभिषेक ने बताया, "बाईक टकराने के बाद वह दोनों मुझे ही बुरा भला कहने लगे और जातिसूचक गालियां देनी शुरू कर दी। जब मैंने इसका विरोध किया तो उक्त व्यक्तियों ने कैल्ठा गांव के रहने वाले अपने साथी अंकित यादव, नवीन यादव सहित तीन अज्ञात व्यक्तियों को फोन करके बुला लिया। इस दौरान मेरा भाई अवनीश भी आ गया। सभी ने मिलकर मुझे और मेरे भाई अवनीश कुमार वाल्मीकि के ऊपर धारदार हथियारों एवं डण्डों से मारपीट कर दी।"
अभिषेक ने बताया, "मैंने पूरे मामले को लेकर पुलिस से शिकायत करने की बात कही। उन सभी ने मुझे और मेरे परिवार को घर में घुसकर मारने की धमकी दी और फरार हो गए।"
इस मामले में थाना प्रभारी अलीगंज ने बताया कि किसी मामूली बातचीत को लेकर दोनों में बहस हुई। इसके बाद एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष के लोगों के साथ मारपीट की गई है। इस मामले में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.