उत्तर प्रदेश: खेत में शौच करने पर दलित लड़के को पीटा, मल ढोने के लिए किया मजबूर

इटावा जिले के सैफई थाने की घटना, आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज.
उत्तर प्रदेश: खेत में शौच करने पर दलित लड़के को पीटा, मल ढोने के लिए किया मजबूर
Published on

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के सैफई थाना क्षेत्र के एक गांव में एक जमींदार ने 15 वर्षीय दलित लड़के को अपने खेत के किनारे शौच करते हुए पकड़ने के बाद अपने हाथों में मल उठाने को कहा। लड़के के पिता की शिकायत के बाद, उस व्यक्ति पर पुलिस ने नाबालिग को अपमानित करने और मारने के लिए भारतीय दंड संहिता की धाराओं के अलावा एससी/एसटी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था।

सैफई थाना इलाके के ग्राम परासना निवासी कुंवरपाल कठेरिया पुत्र स्व. केशव दयाल ने थाने में दर्ज कराए मुकदमे में दर्शाया की प्रार्थी का पुत्र गगन कुमार (15) गत 12 जुलाई को अपने खेत पर काम को लेकर गया हुआ था। वहां खेत से वापस आते समय प्रार्थी के पुत्र गगन के पेट में दर्द होने लगा तो वह खेत में शौच क्रिया करने लगा, तभी अचानक शौचक्रिया करते समय ही जगराम सिंह यादव पुत्र दफेदार सिंह निवासी ग्राम मध्यापुर आ गया।

प्रार्थी के पुत्र को माँ-बहन की भद्दी-भद्दी व जातिसूचक गालियां देने लगा। जबकि प्रार्थी का पुत्र शौचक्रिया से निवृत्त भी नहीं हो पाया था कि जगराम ने हाथ में लिए डण्डे से उसे नग्न अवस्था में ही निर्ममता से मारने पीटने लगा और मारपीट करने के साथ-साथ ही प्रार्थी के पुत्र गगन से मल हाथों से खेत में से साफ कराया।

यह जानकारी प्रार्थी के पुत्र ने अपने घर पर दी। सूचना पाते ही पीड़ित की चाची धनदेवी ने जगराम सिंह से मारपीट करने के बारे में पूछना चाहा तो विपक्षी ने धन देवी को माँ बहन की और जातिसूचक गालियां देते हुए हाथ में लाठी लेकर खदेड़ लिया और जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें-
उत्तर प्रदेश: खेत में शौच करने पर दलित लड़के को पीटा, मल ढोने के लिए किया मजबूर
बाबा साहब आंबेडकर पर जातिगत टिप्पणियां करने वाले गीता प्रेस को गाँधी शांति पुरस्कार देना दलित समाज का अपमान: शाहनवाज़ आलम
उत्तर प्रदेश: खेत में शौच करने पर दलित लड़के को पीटा, मल ढोने के लिए किया मजबूर
उत्तर प्रदेश: जालौन में महिला सफाईकर्मी की पिटाई, आरोपी गिरफ्तार

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com