UP: कानपुर में दलित लड़के पर किया गया हमला, 'जय श्री राम' बोलने के लिए किया गया मजबूर

सहायक पुलिस आयुक्त के अनुसार, दलित समुदाय के इस लड़के को उसके इंस्टाग्राम स्टेटस पर डॉ. बी.आर. अंबेडकर की तस्वीरें होने के बाद निशाना बनाया गया।
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
Published on

कानपुर: पुलिस ने रविवार को बताया कि 16 वर्षीय दलित लड़के पर छात्रों के एक समूह ने कथित तौर पर हमला किया और उसे "जय श्री राम" का नारा लगाने के लिए मजबूर किया।

यह घटना तब सामने आया जब हमले का एक वीडियो ऑनलाइन सामने आया, जिसके बाद पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की।

सहायक पुलिस आयुक्त (घाटमपुर) रंजीत कुमार के अनुसार, दलित समुदाय के इस लड़के को उसके इंस्टाग्राम स्टेटस पर डॉ. बी.आर. अंबेडकर की तस्वीरें होने के बाद निशाना बनाया गया।

इससे कथित तौर पर आरोपी नाराज हो गए, जिन्होंने उसके साथ मारपीट की और उसे धार्मिक नारे लगाने के लिए मजबूर किया।

एसीपी ने कहा कि हमलावरों ने घटना का वीडियो भी बनाया और सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट किया। जांच शुरू कर दी गई है, लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

सांकेतिक तस्वीर
MP: महंत ने मंदिर में दिव्यांग छात्रा से किया दुष्कर्म, गर्भवती होने पर हुआ खुलासा, फरार हुआ आरोपी
सांकेतिक तस्वीर
मुझे या मेरे परिवार को कुछ भी होता है तो पांडियन इसके लिए जिम्मेदार होंगे: विधायक जिग्नेश मेवानी
सांकेतिक तस्वीर
महाराष्ट्र में योगेंद्र यादव पर भीड़ का हमला, VBA समर्थकों पर आरोप

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com