मध्यप्रदेश: बारात में 'जय भीम' गाना बजाने पर मारपीट और पथराव, क्रॉस एफआईआर दर्ज

प्रदेश में लगातार बढ़ रहे जातिवाद के कारण दलितों द्वारा आयोजित कार्यक्रमों और बारातों पर भी हमले होने लगे हैं।
घटना के दौरान मौके पर जमा लोग।
घटना के दौरान मौके पर जमा लोग।Internet
Published on

मध्यप्रदेश। एमपी में दलित और आदिवासी उत्पीड़न की खबरें लगातार बढ़ती जा रही हैं। सीधी में हुए घटनाक्रम के पश्चात एक के बाद एक मामले सामने आने लगे हैं। प्रदेश में लगातार बढ़ रहे जातिवाद के कारण दलितों द्वारा आयोजित कार्यक्रमों और बारातों पर हमले होने लगे हैं। हाल ही में शाजापुर जिले में एक बारात में जय भीम का गाना बजाने पर  कुछ लोगों की आपसी बहस हो गई। इसके बाद हुई झड़प के दौरान बारात पर हमला और पथराव किया गया। इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

जनिये क्या है पूरा मामला ?

मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले में मोहन बड़ोदिया क्षेत्र में भंडेरी गांव आता है। जानकारी के अनुसार,भंडेरी गांव में अनिल नामक दूल्हे की बारात डीजे पर निकाली जा रही थी। इसी दौरान डीजे पर जय भीम का गाना बजाया जा रहा था, जिस पर गांव के कुछ लोगों के द्वारा आपत्ति दर्ज कराई गई और उसके बाद विवाद शुरू हो गया। बातचीत और कहासुनी से शुरू हुआ विवाद धीरे-धीरे मारपीट और पथराव में तब्दील हो गया।

विवाद में घायल दूल्हे के रिश्तेदार धर्मेंद्र ने बताया कि मेरी मौसी के लड़के की बारात निकाली जा रही थी। इस दौरान डीजे पर जब जय भीम का गाना बजाया तो गांव के कुछ लोगों ने आपत्ति जताना शुरू कर दिया और हम लोगों पर पथराव कर दिया। दूल्हे पक्ष का आरोप है कि उच्च जाति के लोगों द्वारा जानबूझकर दलित समाज के दूल्हे की बारात को रोकने के लिए विवाद किया गया।

घटना के दौरान मौके पर जमा लोग।
घटना के दौरान मौके पर जमा लोग।Internet

क्या कहते हैं पुलिस अफसर ?

इस मामले में मोहन बड़ोदिया थाना प्रभारी भरत सिंह किरार ने द मूकनायक प्रतिनिधि को बताया -'दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज की है, जिसके बाद दोनों पक्षों के चार-चार लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है। बताया जा रहा है, विवाद में दलित परिवार के धर्मेन्द्र के सिर में चोट आई है। उसकी शिकायत पर पुलिस ने मनोहर सिंह राजपूत, शक्तिपाल राजपूत, बलराम सिंह राजपूत सहित चार लोगों के खिलाफ एट्रोसिटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया। वहीं, दूसरे पक्ष से बीच-बचाव में आए अजय सिंह राजपूत की शिकायत पर विनोद पिता शिवलाल, धर्मेन्द्र पिता रमेश चंद्र, देवीलाल पिता कालूराम और गोविंद पिता शिवलाल के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है।'

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com