प्रधान पति ने दी जाति सूचक गालियां, सफाई कर्मी ने की आत्महत्या

प्रधान पति ने दी जाति सूचक गालियां, सफाई कर्मी ने की आत्महत्या
Published on
उत्तर प्रदेश के सीतापुर से एक सफाई कर्मी की आत्महत्या का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि प्रधानपति की प्रताड़ना से आहत होकर सफाई कर्मी ने घर के कमरे में आत्महत्या कर ली. जेजे राम निवासी टीकर बहादुरपुर थाना इमलिया सुल्तानपुर ने अपना किराए का कमरा लेकर हबीबपुर थाना रामकोट में रहता था. जानकारी के अनुसार एलिया ब्लाक के भेलावां खुर्द में सफाई कर्मी के पद पर तैनात था. वहीं आरोप है कि प्रधान पति की प्रताड़ना से आहत होकर कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
मतृक के भाई ने बताया कि प्रधान पति राम शंकर बाजपेई सुविधा शुल्क लेकर पैराल पर साइन करता था. जब उसकी पत्नी सफाई कर्मी प्रधान के घर पैरोल पर साइन करने गए तो प्रधान पति ने जाति सूचक गालिया दी व अपमानित कर सफाई कर्मी को अपने घर से भगा दिया. अपने आप को अपमानित महसूस होकर अपने घर जाकर आत्महत्या कर ली. इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी है साथ ही सफाई कर्मी संघ के पदाधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर न्याय दिलाने की गुहार लगाई.

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com