फालोअपः दो दलित बहनों को घर के बाहर से अगवा कर ले गए बाइक सवार, पेड़ पर लटकी मिली दोनों की लाशें, छह आरोपी गिरफ्तार

फालोअपः दो दलित बहनों को घर के बाहर से अगवा कर ले गए बाइक सवार, पेड़ पर लटकी मिली दोनों की लाशें, छह आरोपी गिरफ्तार
Published on

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के निघासन थाना क्षेत्र के एक गांव में बुधवार शाम पांच बजे घर के बाहर से दो सगी बहनों को बाइक सवार तीन लोग अगवा कर ले गए, करीब एक घंटे के बाद गांव के पास ही एक खेत में पेड़ में फंदे से लटकते हुए शव मिले। परिजन ने पड़ोसी गांव के तीन युवकों पर अगवाकर हत्या का आरोप लगाया है। मामले में पुलिस ने छह जनों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।

पुलिस का कहना है कि आरोपी पहले से मृतक लड़कियों को जानते थे. पुलिस के मुताबिक, छोटू नाम के एक लड़के ने दोनों लड़कियों की जान पहचान सोहेल और जुनैद नाम के लड़कों से करवाई थी।

लखीमपुर पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के मुताबिक, "अभी हाल ही में दोस्ती हुई थी, लड़कियों को बहला फुसलाकर ले जाया गया था। लड़कियों को खेत में ले जाया गया था, जहां उनकी इच्छा के विरुद्ध शारिरिक संबंध बनाए गए। बाकी जांच जारी है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद और बात सामने आएगी। इसमें कुल 6 लड़के शामिल थे।"

एसपी ने कहा कि अब तक छोटू , जुनैद, सोहेल, हफीजुरहमान, करीमुद्दीन और आरिफ को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि गुरुवार की सुबह एक मुठभेड़ में जुनैद को पांव में गोली लगी है और पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया है।

एसपी ने दावा करते हुए कहा, दोपहर के समय तीन लड़के मोटर साइकिल से आए थे और दोनों लड़कियों को बहलाकर ले गए। वहां लड़कियों की मर्जी के बिना शारीरिक संबंध बनाए। लड़कियों ने शादी की बात की और शादी करने की जिद पर अड़ गईं कि हमें शादी करनी हैं। इसपर लड़कों ने चुन्नी से गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद दो और लड़कों को इन लोगों ने फोनकर के बुलाया। कुल पांच लोगों ने सबूत मिटाने के लिए लड़कियों को फंदे से लटका दिया।

क्या है मामला


लखीमपुर जिले के एक थाना क्षेत्र के एक गांव में दलित परिवार अपनी बेटियों के साथ घर में मौजूद था। इसी बीच घर की दोनों नाबालिग बेटियां घर के बाहर लगी चारा मशीन पर चारा काटने गईं कि इतने में पड़ोसी गांव के तीन युवक बाइक पर सवार होकर आए और दोनों सगी बहनों को जबरन बाइक पर बैठाकर भागने लगे। ऐसे पीडि़त परिवार ने दावा किया था। दोनों बहनों की लाश गांव के पास ही एक खेत में लगे पेड़ पर फंदे से लटकी मिली थी।

गांव में लोगों का जमावड़ा


इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद गांव में पीडि़त दलित परिवार के रिश्तेदार सहित हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई है। स्थानीय लोगों ने प्रोटेस्ट करना शुरू कर दिया, जिसके बाद एसपी संजीव सुमन ने इलाके में शांति बनाए रखने के लिए लोगों से अपील की है। वहीं लोगों की बढ़ती भीड़ देखते हुए आस-पास के थानों से पुलिस बल मंगवाया गया है। गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है।

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com