बिहार: खेत से साग तोड़ने पर आग बबूला हुआ किसान, दलित छात्रा की पीट-पीटकर हत्या

कैमूर जिले के चौनपुर थाना इलाके में दलित छात्रा की हत्या कर दी गई। उसका कसूर सिर्फ इतना था कि उसने खेत से चने का साग उखाड़ लिया था।
हत्या
हत्यासाभार- इंटरनेट/ सांकेतिक फोटो
Published on

पटना। कैमूर जिले के चौनपुर में गत बुधवार शाम करीब चार बजे आठवीं कक्षा की एक छात्रा की लाठी-डंडे से पीटकर हत्या कर दी गई। हिन्दुस्तान में प्रकाशित खबर के अनुसार हाटा शहर की दलित बस्ती निवासी जितेंद्र राम उर्फ शेखूराम की बेटी थी। मृतका सप्तमी कुमारी हाटा मध्य विद्यालय में कक्षा आठ की छात्रा थी। पिटाई के कारण वह खून की उल्टी करने लगी थी, जिसकी बाद में मौत हो गई।

सूचना पर चौनपुर थानेकी पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेने की कोशिश की, लेकिन मृतका के परिजन व ग्रामीणों ने रोक दिया। पुलिस देर शाम तक उन्हे ंसमझाने की कोशिश करती रही, लेकिन वह आरोपित की गिरफ्तारी व मुआवजे की मांग पर अड़े थे। नंदना गांव के एक किसान पर हत्या का आरोप लगा रहे थे। प्रभारी थानाध्यक्ष शंभूकुमार पुलिस बल के साथ मृतका की बस्ती में कैंप किए हुए थे।

एसओ शंभूकुमार ने फोन पर बातचीत में कहा कि बच्ची के परिजन व ग्रामीण शव को पोस्टमार्टम के लिए नहीं ले जाने दे रहे हैं। उनसे बातचीत की जा रही है। उधर, इस मामले में मृतका के परिजनों ने पुलिस को देर रात तक कोई आवेदन नहीं दिया था। मामूली बात पर छात्रा की निर्मम हत्या से पूरे गांव में हड़कंप मचा हुआ है। घटना के बाद गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है। और पुलिस आरोपी की तलाश में जगह-जगह छापेमारी कर रही है। साथ ही इस मामले में कई लोगों की बयान भी लिए हैं।

कर्नाटकः 28 वर्षीय दलित व्यक्ति पर हमला

चार्वाका सहकारी समिति के चुनाव अभियान के दौरान 28 वर्षीय दलित व्यक्ति के कथित हमले के लिए कम से कम पांच भाजपा कार्यकर्ताओं पर मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने बुधवार को कहा कि चार्वाका सहकारी समिति के चुनाव अभियान के दौरान 28 वर्षीय दलित व्यक्ति के कथित हमले के लिए भारतीय जनता पार्टी के कम से कम पांच कार्यकर्ताओं पर मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस के अनुसार घटना 17 दिसंबर की रात को हुई, जब पीडि़त की पहचान दक्षिण कन्नड़ जिले के चार्वाका गांव के निवासी मनोहर के रूप में हुई, जिस पर कथित तौर पर पुरुषों के एक समूह ने हमला किया था क्योंकि उसने बीजेपी द्वारा समर्थित उम्मीदवार के प्रचार में भाग लेने से इनकार कर दिया था।

आरोपियों की पहचान गणेश उदानाका, राधाकृष्ण मुदुआ, अखिल बोम्मोस्लिक, उमेश बिरोशलिक और यशोधर बिरोशलिक सभी की उम्र 25 से 35 के बीच की है। जो कथित तौर पर मनोहर के घर गए और उनसे सवाल किया कि वह अभियान के लिए क्यों नहीं आए और उनके साथ मारपीट की। घटना के बाद, हमले में घायल हुए मनोहर को इलाज के लिए पुत्तूर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं एससीएसटी एक्ट व भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com