बिहार: दलित युवक को मंदिर में प्रवेश से रोका, विरोध पर की पिटाई

पीड़ित का आरोप है कि उसके साथ लोगों ने मारपीट की और जातिसूचक शब्दों का भी प्रयोग किया। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बिहार: दलित युवक को मंदिर में प्रवेश से रोका, विरोध पर की पिटाई
Published on

बिहार। जहानाबाद जिले में एक दलित युवक को मंदिर में घुसने से मना किया गया। जब उसने विरोध किया तो उसकी पिटाई भी की गई। काको स्थित एक युवक ने दो लोगों के खिलाफ पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। पीड़ित का आरोप है कि दो लोगों ने उसे मंदिर में जाने से रोका। उसके साथ मारपीट की और जातिसूचक शब्दों का भी प्रयोग किया। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानिए क्या है पूरा मामला?

बिहार के जहानाबाद जिले के आकाश कुमार के साथ यह घटना हुई है। आकाश का कहना है कि उसने शुक्रवार को मंदिर कमेटी के सदस्य एवं कारोबारी दयानंद केशरी और उसके बेटे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपी पक्ष ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है। पीड़ित युवक द्वारा थाने में की गई शिकायत में कहा है कि दोनों आरोपियों ने उसे मंदिर में प्रवेश करने से रोका। उसके साथ अनावश्यक रूप से मारपीट की गई और जातिसूचक शब्दों का भी इस्तेमाल किया गया।

इस मामले में आरोपी बनाये गए लोगों ने इसे पूरी तरह झूठा बतलाया है। दयानंद केशरी ने कहा कि द्वेष की भावना से झूठे आरोप लगाए गए हैं। गुरुवार को जब वह पूजा करने गए तो उस समय कुछ युवक मंदिर परिसर में बैठकर नशा कर रहे थे। उन्होंने युवकों को मंदिर की पवित्रता को बनाए रखने का अनुरोध किया था। इस बात को लेकर एक युवक ने आक्रोशित होकर केस दर्ज करा दिया।

बिहार: दलित युवक को मंदिर में प्रवेश से रोका, विरोध पर की पिटाई
प्रो. लक्ष्मण यादव को नौकरी से निकाला, जानिए क्या है पूरा मामला?
बिहार: दलित युवक को मंदिर में प्रवेश से रोका, विरोध पर की पिटाई
एमपी: दोपहिया से चलने वाले नवनिर्वाचित आदिवासी विधायक कमलेश्वर डोडियार ने कैसे जीता जनता का विश्वास?
बिहार: दलित युवक को मंदिर में प्रवेश से रोका, विरोध पर की पिटाई
मराठा कोटा के खिलाफ प्रतिक्रिया: महाराष्ट्र OBC आयोग के सदस्यों ने सरकारी हस्तक्षेप का हवाला देते हुए दिया इस्तीफा

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com