कोशिशों के बावजूद सुराणा नहीं पहुंच सके भीम आर्मी चीफ, देर रात वीडियो कॉल पर की पीड़ित परिवार से बात

भीम आर्मी चीफ चीफ चंद्र शेखर आजाद ने पीड़ित परिजनों से वीडिओ कॉल पर किया बात
भीम आर्मी चीफ चीफ चंद्र शेखर आजाद ने पीड़ित परिजनों से वीडिओ कॉल पर किया बात
Published on

केन्द्रीय मंत्री रामदास आठवले व नागौर सांसद हनुमान बेनिवाल ने परिजनों से की मुलाकात

जयपुर। तमाम कोशिशों के बावजूद आखिर राजस्थान सूबे की सरकार ने भीम आर्मी चीफ चन्द्र शेखर आजाद को जालौर जाने की अनुमति नहीं दी। वे जालौर के सुराणा गांव जाकर छुआछूत के शिकार दलित छात्र इंद्र के परिवार से मुलाकात कर दुःख बांटना चाहते थे। लेकिन दो दिन के संघर्ष के बाद भी पीड़ित परिवार तक राज्य सरकार ने उन्हें नहीं जाने दिया। इस पर बीती शुक्रवार रात भीम आर्मी चीफ ने वीडियो कॉल के जरिए पीड़ित परिवार से बात की। इस दौरान आजाद ने परिवार से कहा, "मेरा वादा है। मैं आपसे मिलने जरूर आऊंगा। न्याय दिलाकर रहूंगा।" इस पर छात्र इंद्र के पिता देवाराम मेघवाल ने कहा कि, हम सब आपका इंतजार कर रहे हैं। आप नहीं आओगे तब तक यही बैठा रहूंगा। इधर, शनिवार को केन्द्रीय मंत्री रामदास आठवले व नागौर सांसद हनुमान बेनिवाल ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर सांत्वना दी, और न्याय दिलाने का वादा किया।

केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले
केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले

आठवले ने की राष्ट्रपति शासन की मांग

राजस्थान के जालोर जिले के सुराणा गांव के निजी स्कूल सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में पढ़ने वाले दलित छात्र इंद्र मेघवाल द्वारा मटकी से पानी पीने से नाराज शिक्षक के हाथों पिटाई से इंद्र की मौत के आरोपो के बाद से ही सूबे की सियासत गर्म है। केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले भी शनिवार को जालौर पहुंचे। आठवले ने सुराणा पहुंच कर छात्र इन्द्र के परिवार से मुलाकात कर न्याय के लिए हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया। राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के मुखिया व सांसद हनुमान बेनीवाल ने भी सुराणा पहुंच कर पीड़ित परिवार को सांत्वना दी।

घड़ों के साथ प्रदर्शन का आह्वान

आजाद समाज पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष प्रोफेसर रामलखन मीना ने भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद के निर्देशों का हवाला देते हुए इंद्र मेघवाल को न्याय ना मिलने तक आन्दोलन जारी रखने का ऐलान किया है। मीना ने ट्वीट कर कहा कि आजाद समाज पार्टी सहित भीम आर्मी व अन्य सामाजिक संगठन प्रदेश में 20 अगस्त को प्रत्येक जिला व तहसील मुख्यालय पर हाथों में घड़े के साथ कैंडल मार्च निकलेंगे। जयपुर में भी स्टेच्यू सर्किल से अम्बेडकर सर्किल हाईकोर्ट रोड पर कैंडल मार्च होगा।

आखिर क्यों करना पड़ा एसआईटी का गठन

जालौर के सुराणा में बहुचर्चित दलित छात्र इन्द्र मेघवाल की हत्या प्रकरण में जांच कर रही जालौर जिला पुलिस जांच की निष्पक्षता पर सवाल उठने लगे तो सरकार ने एसआईटी गठित कर दी। सूत्रों के अनुसार जालौर में सवर्णों की बैठक में वर्दीधारी के ताली बजाने का वीडियो वायरल होने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एडीजी क्राइम रवि प्रकाश मेहरडा को सुराणा भेजा था। स्थानीय मीडिया में प्रकाशित खबरों के अनुसार मेहरड़ा ने सुराणा में पीड़ित परिवार के साथ मृतक छात्र इंद्र के सहपाठियों से भी स्कूल में जाकर बात की थी। यहां एडीजी ने अन्य समाज के लोगों के मन को भी टटोला। इसके बाद अब घटनाक्रम पर सरकार को ब्रीफ किया गया। सूत्र बताते हैं कि इंद्र हत्या प्रकरण में अब तक हुई जांच पर असंतोष जताते हुए सरकार ने एसआईटी का गठन किया है।

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com