भोपाल। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पण्डित धीरेंद्र शास्त्री के भाई सौरव गर्ग उर्फ शालिगराम की गिरफ्तारी नहीं होने पर छतरपुर में भीम आर्मी सड़क पर उतर आई। भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए छत्तरपुर से गढ़ा गाँव तक पैदल यात्रा निकाली। वहीं आरोपी की जल्द गिरफ्तारी नहीं होने पर न्याय महापंचायत बुलाकर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी प्रशासन को दी है। भीम आर्मी का आरोप है कि दबाव के कारण पुलिस प्रशासन कार्रवाई नहीं कर रहा है। भीम आर्मी ने गढ़ा गांव में पीड़ित परिवार के यहाँ पंचायत लगाकर उनकी समस्याएं सुनी।
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई शालिग्राम का एक वीडियो फेसबुक पर वायरल हुआ था, जिसमें वह सिगरेट और हाथ में कट्टा लेकर एक शादी समारोह में दलित समाज के लोगों को धमका रहा था। शालिगराम ने कट्टे से फायर भी किया था। विवाद के बाद पुलिस ने एससी/एसटी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था। पुलिस के मुताबिक शालिगराम फिलहाल फरार है।
भीम आर्मी और ओबीसी महासभा के कार्यकर्ता गत शनिवार को छतरपुर से रैली लेकर गढ़ा गांव पहुंचे। गढ़ा गांव में पीड़ित परिवार के घर में दो घंटे तक पंचायत लगाकर उनकी समस्याएं सुनीं। बैठक के बाद भीम आर्मी के प्रदेश संयोजक सुनील बैरसिया ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए जल्द से जल्द आरोपी शालिगराम की गिरफ्तारी की मांग की, साथ ही आंदोलन करने की चेतावनी भी दी। गढ़ा गांव में जिस लड़की की शादी में हंगामा हुआ था, उसके पिता कल्लू अहिरवार, दूल्हा आकाश अहिरवार, मारपीट के शिकार जनपद सदस्य रामरतन अहिरवार लड़की के भाई और महिलाओं ने लोगों को घटना के संबंध में बताया। साथ ही प्रशासन से आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धाराएं शामिल करने और उसकी गिरफ्तारी की मांग भी की।
पंचायत के दौरान आकाश अहिरवार ने बताया कि 11 फरवरी की रात जब बाराती खाना खा रहे थे। डीजे पर लोकगीत राई बज रही थी। तभी शालिगराम ने आकर जातिसूचक शब्दों के साथ गालियां देना शुरू कर दिया। शादी में आए लोगों को डराने लगा। शालिगराम के हाथ में पिस्टल थी। उसने दो से तीन फायर भी किए। जो उसे गालियां देने से मना कर रहा था वो उसी के साथ मारपीट कर रहा था। आकाश अहिरवार से इस झगड़े की वजह बताते हुए कहा कि बागेश्वर धाम में 18 तारीख को सामूहिक विवाह सम्मेलन होना था। ये लोग चाह रहे थे कि मेरी शादी भी सामूहिक विवाह सम्मेलन में हो, जिसके लिए धीरेंद्र शास्त्री ने घर पर खबर भी भेजी थी। मगर हमने सामूहिक विवाह में शादी करने से मना कर दिया। इस पर शालिगराम भड़क गया। आकाश ने कहा कि आजाद भारत में हम जैसी शादी चाहेंगे वैसी करेंगे।
इस मामले को लेकर भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील बैरसिया ने बताया कि 11 फरवरी को एक वीडियो वायरल हुआ था। 13 तारीख को हमारे पास यह वीडियो पहुंचा। इसके बाद हमें पता चला कि वीडियो बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई का है जो दलित परिवार के घर शादी में लोगों को डरा रहा था। मारपीट और गाली-गलौज कर रहा था। आरोपी पिस्टल से फायरिंग कर लोगों में दहशत फैला रहा था। प्रशासन ने कार्रवाई सिर्फ एससी/एसटी एक्ट के तहत की है। जबकि कट्टे से फायर किया तो 307 के तहत कार्रवाई होनी थी। कट्टा से फायर करने वाले को तो तत्काल गिरफ्तार किया जाना था। पीड़ित दलित परिवार से है हमें पता चला कि उन्हें डराया जा रहा है। उनके यहां पेयजल आपूर्ति बंद कर दी गई है। हमारी मांग है कि आरोपी को तत्काल गिरफ्तार किया जाए। प्रशासन पर कहीं न कहीं दबाव है। यही कारण है कि शालिगराम को गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है। यदि उचित कार्रवाई नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। हम दलित-ओबीसी समेत सभी संगठन के लोग मिलकर न्याय महापंचायत करेंगे।
द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.