इंद्र मेघवाल हत्याकांडः पीड़ित परिवार से मुलाकात करने गए भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद को पुलिस ने हिरासत में लिया

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद को पुलिस हिरासत में लिया [ फोटो साभार - Twitter]
भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद को पुलिस हिरासत में लिया [ फोटो साभार - Twitter]
Published on

रिपोर्ट- अजहरूददीन, दिलीप सोलंकी

जयपुर। भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद को बुधवार को जोधपुर हवाई अड्डे पर पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। वह जालौर में मृतक दलित छात्र के परिवार वालों से मिलने जा रहे थे। मिली जानकारी के अनुसार, एयरपोर्ट पर जोधपुर पुलिस ने आजाद को रोक कर हिरासत में ले लिया और किसी अज्ञात स्थान पर लेकर चले गए।

स्थानीय मीडिया के अनुसार, "जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट ईस्ट डीसीपी अमृता दुहन ने बताया कि जालौर में धारा 144 लगी हुई है। भीड़-भाड़ होने से वहां पर कानून और व्यवस्था की स्थिति बिगड़ सकती है, इसलिए हमने उनको रोका है। हम अभी उनको समझा रहे हैं। उनको हिरासत में अभी नहीं लिया गया है। अफवाहों पर ध्यान नहीं दें।"

क्या बोले भीम आर्मी के स्थानीय नेता

वहीं भीम आर्मी से जुड़े हुए आनंदपाल चौहान ने बताया कि चंद्रशेखर आजाद को एयरपोर्ट से ही पुलिस ने डिटेन कर लिया, जबकि जालौर में सभी पार्टियों के नेता जा सकते हैं।

चंद्रशेखर ने किया था ट्वीट

भीम आर्मी के मुखिया चंद्रशेखर आजाद लगातार इसके बाबत ट्वीट कर रहे थे। उन्होंने 15 अगस्त के दिन ट्वीट करते हुए लिखा कि तिरंगा शान से हवा में लहरा रहा है लेकिन धर्म, मजहब, जात-पात का जहर लगातार बढ़ रहा है। उन्होंने पीडि़त परिवार से 18 अगस्त को सुराणा जाकर मिलने की घोषणा भी की थी।

सतपाल तंवर को चेक पोस्ट पर रोकते पुलिसकर्मी
सतपाल तंवर को चेक पोस्ट पर रोकते पुलिसकर्मी

भीम सेना के नवाब सतपाल तंवर को रोका

इधर, भीम सेना के अध्यक्ष नवाब सतपाल तंवर अपराह्न काफिले के साथ सुराणा गांव पहुंचे थे। उनको गांव की सीमा से दो किलोमीटर पहले ही चेक पोस्ट पर समर्थकों के साथ रोक लिया गया। हालांकि, स्थानीय सूत्रों से खबर मिली है कि, बाद में उनको परिजनों से मिलने की इजाजत दे दी गई। सतपाल ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया।

टंकी पर चढ़े लोगों पर एफआईआर

जालौर प्रकरण में न्याय की मांग को लेकर जयपुर में पानी की टंकी पर चढ़ने वाले 4 दलित नेताओं के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। टंकी पर चढ़ने वाले दलित नेता रवि, भागचंद, लक्ष्मीकांत व बनवारी के खिलाफ भादसा की धारा 387, 353 और 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com