नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में एक शादी समारोह में एक वेटर के हाथ की जूठी प्लेट से दूल्हे के मौसेरे भाई के कपड़े गंदे हो गए। इससे नाराज लोगों ने वेटर की बर्बरता से पिटाई की। गम्भीर रूप से हुई पिटाई में वेटर की मौत हो गई। उसका शव आरोपी झाडि़यों में फेंककर फरार हो गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही इस मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है।
वहीं पंजाब के जलांधर जिले में एक विवादित भूमि में पैरवी करना दलित सरपंच के लिए मुसीबत बन गया। सरपंच की दूसरे पक्ष ने पेड़ में बांधकर पिटाई की। यही नहीं, इस घटना का वीडियो बनाया और जलील करने के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। अब इस मामले में पुलिस एफआईआर दर्ज कर जांच में जुटी है।
दरअसल, गाजियाबाद के लोनी अंकुर विहार थाना में 18 नवंबर को पुलिस को गढ़ी कटैया के पास झाडि़यों में एक युवक की लाश मिली थी, जिसकी पहचान शंकर विहार के रहने वाले पंकज कुमार के रूप में हुई थी। पंकज की मां ने बताया था कि उनका बेटा वेटर का काम करता था। उसे लेबर के एक ठेकेदार सर्वेश ने पुश्ता रोड पर गेस्ट हाउस सीजीएस वाटिका में काम करने के लिए गेस्ट हाउस के मालिक मनोज गुप्ता के पास बतौर वेटर भेजा था। पुलिस के लिए पंकज की हत्या का खुलासा करना चुनौती बना हुआ था। पुलिस की टीम ने गेस्ट हाउस मालिक से पूछताछ की और अन्य लोगों के मोबाइल फोन और उस दिन फंक्शन के दौरान का वीडियो फुटेज देखा। इसके बाद पुलिस को अहम सुराग मिले, पुलिस ने जब सख्ती से गेस्ट हाउस के मालिक मनोज गुप्ता से पूछताछ की तो उसने सब कुछ उगल दिया।
पुलिस के अनुसार, आरोपी मनोज गुप्ता ने बताया कि 17 नवंबर को उसके करीबी ऋषभ का फंक्शन उसके गेस्ट हाउस में था। फंक्शन के दौरान वेटर पंकज खाने की झूठी प्लेट लेकर जा रहा था। पंकज जल्दबाजी में ऋषभ से टकरा गया और उसके हाथ से खाने वाला प्लेट ऋषभ के कपड़ों पर गिर गया। इसके बाद ऋषभ ने पंकज को गाली देते हुए मारपीट शुरू कर दी। यह देख मनोज गुप्ता भी वहां पहुंचा। दोनों को पीटते देख पंकज ने विरोध किया, तो दोनों ने मिलकर उसे खूब मारा। इससे वह मर गया। यह देख दोनों घबरा गए और वहां काम करने वाले अमित और अजय को बुलाया और लाश ठिकाने लगाने को कहा। अजय और अमित ने गढी कटैया के पास झाडि़यों मे पंकज की लाश फेंक कर फरार हो गए थे। एसीपी ने बताया कि पुलिस अभी ऋषभ की गिरफ्तारी के प्रयास कर ही है। जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पंजाब के जालंधर में दलित समुदाय के सरपंच को पेड़ से बांधकर पीटने का मामला सामने आया है। पीड़ित नूरपुर गांव का मौजूदा सरपंच है और बहुजन समाज पार्टी से जुड़ा है। बसपा सरपंच की पिटाई की वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है। पुलिस के मुताबिक थाना मकसूदा में दर्ज की गई डीडीआर के अनुसार नूरपुर गांव के मौजूद सरपंच राज कुमार का गांव के ही रहने वाले निरंजन दास के साथ जमीनी विवाद चल रहा था। इस दौरान 29 नवंबर को मामला इतना बढ़ गया की निरंजन दास ने गांव के सरपंच को पेड़ से बांध दिया। सरपंच के साथ मारपीट की गई। कब्जाधारी निरंजन सिंह ने अपने भाई, भतीजों के साथ मिलकर मौजूदा सरपंच के साथ गाली-गलौज भी की। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को थाने ले आई। दोनों पक्षों में लिखित में राजीनामा हो गया था।
सरपंच के साथ हुई मारपीट के वीडियो मौके पर लोगों ने बनाए थे। पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच राजीनामा और आरोपी पक्ष को सरपंच के साथ हुई मारपीट का वीडियो डिलीट करने के आदेश दिए थे, लेकिन अब यह वीडियो वायरल होने से मामला दोबारा सुर्खियों में आ गया है। डीडीआर में जिक्र किया गया है कि अगर राजीनामे के बाद कोई भी वीडियो वायरल होता है तो पुलिस मामले में कार्रवाई करेगी, लेकिन इसके बाद भी वीडियो वायरल की गई। देर शाम तक पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई थी।
डीएसपी बलवीर सिंह का कहना है कि पुलिस के पास कोई शिकायत नहीं आई। इलाके के लोगों का कहना कि हड्डा रोडी की जमीन केंद्र सरकार की है। इस पर लंबे समय से निरंजन व उसके रिश्तेदार काबिज हैं। इस जमीन को लेकर पंचायत ने अदालत में केस दायर कर रखा है। इस मामले में पैरवी सरपंच कर रहे थे। वहां कुछ दिन पहले विवाद हो गया था। इसके बाद निरंजन उसके रिश्तेदारों ने सरपंच राणा को पेड़ से बांधकर पीटा, लेकिन उसी दिन शाम को मामले का राजीनामा हो गया था।
मिर्जापुर जिले के ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र में मोबाइल चोरी के आरोप में युवक को तालिबानी सजा दी गई। दबंगों ने युवक को रस्सी से बांधकर पेड़ में उल्टा लटका कर पिटाई की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पीड़ित युवक के मां के तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पिटाई करने वालों के तलाश में जुटी है। वहीं, पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एक आरोपी फरार है। पुलिस के मुताबिक आरोपियों की संपत्ति की ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी।
जानकारी के मुताबिक ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के महोगढ़ी गांव में मोबाइल चोरी के आरोप में एक युवक को रस्सी से बांधकर पेड़ के सहारे उल्टा लटका कर बेरहमी से पिटाई की गई। पेड़ पर उल्टा लटका कर पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में आरोपी को रस्सी से बांधकर महुआ के पेड़ में उल्टा लटकाया गया है और कुछ लोग उसकी पिटाई कर रहे हैं। चारों तरफ लोगों की भीड़ लगी हुई है। कुछ लोग मोबाइल से वीडियो बनाते दिखाई दे रहे हैं। कोई युवक को बचा नहीं रहा है। युवक अपनी जान की भीख मांग रहा है। युवक कह रहा है कि मर जाएंगे, रस्सी खोल दो। इसके बावजूद भी किसी ने रस्सी नहीं खोली। जानकारी मिलने पर युवक की मां ने पुलिस को दी सूचना। पुलिस मौके पहुंचकर पेड़ से उल्टा लटकाए गए युवक की जान बचाई।
जानकारी के मुताबिक वीडियो तीन दिसंबर का बताया जा रहा है। पीड़ित जयशंकर बहेलिया घर से चप्पल की सिलाई कराने निकला हुआ था। वापस घर आ रहा था, इस दौरान मोबाइल चोरी के आरोप में पकड़कर पिटाई कर दी। चोरी कबूल नहीं करने पर उसे रस्सी से बांधकर महुआ के पेड़ में उल्टा लटका कर पीटा गया। वीडियो वायरल होने के बाद बुधवार देर शाम पुलिस ने पीड़ित जयशंकर बहेलिया की की तहरीर पर चार युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.