MP में बहुजन संगठन करेंगे 500 KM की पदयात्रा, जातिगत जनगणना और प्राइवेट सेक्टर में रिजर्वेशन की मांग

पदयात्रा का समापन राजधानी भोपाल में एक बड़े जनसमूह के बीच होगा, जिसमें आजाद समाज पार्टी प्रमुख सांसद चंद्रशेखर आज़ाद मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
सांकेतिक फोटो
सांकेतिक फोटो
Published on

भोपाल। मध्य प्रदेश में जातिगत जनगणना और प्राइवेट सेक्टर में आरक्षण लागू करने की माँग को लेकर 25 नवंबर से 20 दिसंबर 2024 तक 500 किलोमीटर लंबी संकल्प पदयात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इस पदयात्रा की शुरुआत दतिया जिले के सेबढ़ा सनकुआ धाम, से होगी और इसका समापन राजधानी भोपाल में किया जाएगा। इस यात्रा का संयोजन आजाद समाज पार्टी के बहुजन नेता दामोदर सिंह यादव कर रहे हैं।

द मूकनायक से बातचीत करते हुए दामोदर यादव ने बताया, इस पदयात्रा का प्रमुख उद्देश्य प्रदेश में जातिगत जनगणना कराने और प्राइवेट सेक्टर में आरक्षण लागू करने जैसी महत्वपूर्ण माँगों को केंद्र और राज्य सरकार तक पहुँचाना है। इन माँगों को लेकर विभिन्न बहुजन संगठनों और नेताओं का समर्थन मिल रहा है। यात्रा के समापन समारोह में बहुजन नेता चंद्रशेखर आज़ाद मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

उन्होंने कहा, "यात्रा समाज के उन वंचित और पिछड़े वर्गों की आवाज़ को बुलंद करेगी, जिनके हितों की अनदेखी हो रही है। जातिगत जनगणना की माँग लंबे समय से उठाई जा रही है ताकि देश में सही-सही आँकड़ों के आधार पर सामाजिक-आर्थिक योजनाएँ बनाई जा सकें। इसके साथ ही, प्राइवेट सेक्टर में आरक्षण लागू करने की माँग भी इस यात्रा के केंद्र में है, जिससे समाज के पिछड़े और कमजोर वर्गों को रोजगार के अवसर मिल सकें।"

बहुजन संगठनों ने यात्रा को दिया समर्थन

इस पदयात्रा का नेतृत्व बहुजन आंदोलन से जुड़े प्रमुख नेता कर रहे हैं, जो कि सामाजिक न्याय और समता की माँग को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। यह यात्रा न सिर्फ मध्य प्रदेश में बल्कि पूरे देश में जातिगत जनगणना और प्राइवेट सेक्टर में आरक्षण को लेकर एक नई बहस को जन्म दे सकती है। भीम आर्मी, आज़ाद समाज पार्टी और अन्य बहुजन संगठनों का इस यात्रा को समर्थन मिल रहा है।

समापन सभा में आएंगे चंद्रशेखर आज़ाद

पदयात्रा का समापन भोपाल में एक बड़े जनसमूह के बीच होगा, जिसमें सांसद चंद्रशेखर आज़ाद मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। चंद्रशेखर आज़ाद अपने प्रखर वक्तव्यों और सामाजिक न्याय के लिए निरंतर संघर्ष के लिए पहचाने जाते हैं।

पद यात्रा में सैकड़ों लोग होंगे शामिल

संकल्प यात्रा को सफल बनाने के लिए आमजन से भी सहयोग और समर्थन की अपील की गई है। यात्रा के दौरान विभिन्न स्थानों पर सभाएँ और संवाद कार्यक्रम आयोजित किए जाएँगे, जहाँ पर बहुजन समाज के मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी। समाज के हर तबके से इस यात्रा में जुड़ने का आग्रह किया गया है, ताकि सरकार तक इन माँगों को पहुँचाया जा सके।

सांकेतिक फोटो
MP में नहीं थम रहे यौन शोषण के मामले, रतलाम में पाँच साल की बच्ची से दुष्कृत्य, SIT गठित
सांकेतिक फोटो
MP: सरकारी स्कूलों में बच्चों के नामांकन में कमी से सरकार चिंतित, अब कलेक्टरों को दिए यह निर्देश?
सांकेतिक फोटो
MP: नीमच में एंटीबायोटिक इंजेक्शन से 17 बच्चों की बिगड़ी तबीयत ; छह ICU में भर्ती

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com