आगराः सफाईकर्मी अरुण वाल्मीकि की मौत पर पुलिस सवालों के घेरे में क्यों?

आगराः सफाईकर्मी अरुण वाल्मीकि की मौत पर पुलिस सवालों के घेरे में क्यों?
Published on

ज़ाकिर अली त्यागी

संवाददाता, द मूकनायक

आगरा के जगदीशपुरा थाने के मालखाने से 25 लाख रुपये की चोरी के आरोप में पुलिस ने प्राइवेट सफाईकर्मी अरुण वाल्मीकि को पूछताछ के लिए उठाया, जिसके बाद आरोप यह है कि अरुण की पुलिस हिरासत में मौत हो गई. अरुण की मौत पर परिजनों ने पुलिस पर बेहरमी से पिटाई के बाद मौत का आरोप लगया. अरुण की मौत पर परिजनों ने मुक़दमा दर्ज कराया है!

उत्तर प्रदेश में पुलिस व न्यायिक हिरासत में हुई मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है, राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के मुताबिक़ उत्तर प्रदेश में पिछले 3 वर्षों में 1318 लोगों की पुलिस व न्यायिक हिरासत में मौत हो चुकी है, सैकड़ो मामलों में पुलिसकर्मियों पर हत्या के मुक़दमे दर्ज हुए और सैकड़ो पुलिसकर्मी सस्पेंड भी हो चुके है!

क्या है सफाईकर्मी अरुण वाल्मीकि की मौत का पूरा मामला ?

बीते शनिवार को आगरा के जगदीशपुर थाने के मालखाने से 25 लाख रुपये की चोरी का मामला चर्चा में आया था, जिसके बाद पुलिस की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना भी की जा रही थी, लोग पुलिस पर सवाल उठा रहे थे, इस मामले में पुलिस ने थाने में प्राइवेट सफाईकर्मी अरुण वाल्मीकि को थाने के मालखाने में हुई चोरी के मामले में पूछताछ के लिए उसके घर से उठाया,अब पुलिस पर आरोप है कि अरुण की पुलिस ने कस्टडी में बेरहमी से पिटाई की जिसके बाद उसकी मृत्यु हो गई!

मृतक अरुण की माँ ने मीडिया के सामने कहा कि "चोरी पुलिस ने ही ताला तोड़कर की थी, मेरा बच्चा सिर्फ़ वहां सफाई करता था वह मालखाने का ताला तोड़कर कैसे चोरी कर सकता था, पुलिस ने ख़ुद को बचाने के लिए मेरे बेटे को आरोपी बना मौत के घाट उतारा है, क्योंकि वो चोरी में शामिल पुलिस वालों के नाम खोल रहा था"

इस मामले में जब द मूकनायक ने मृतक अरुण वाल्मीकि के परिजनों से संर्पक करने की कोशिश की तो संर्पक नही हो सका, जिसके बाद हमने इस मामले में जगदीशपुरा थाने में बात की तो सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने बताया कि "अरुण वाल्मीकि थाने में सफ़ाई करता है, मालखाने में हुई चोरी के मामले में अरुण वाल्मीकि को पूछताछ के लिए थाने लाया जा रहा था, गाड़ी में ही उसकी तबियत बिगड़ने लगी जिसके बाद अरुण को हार्ट अटैक आया तबियत बिगड़ने पर हमने उसे अस्पताल में भर्ती किया लेकिन इलाज के दौरान मौत हो गई, परिजनों की तरफ से अरुण वाल्मीकि की मौत के मामले में एक अज्ञात व्यक्ति के ख़िलाफ़ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया है जांच चल रही है, जो भी सामने आयेगा उसी हिसाब से कार्रवाई होगी!

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com