यूपी: पुलिस "टार्चर" से दलित लड़के की मौत का आरोप, परिजनों ने कार्रवाई की मांग की

चोरी के मामले में 3 सितंबर को लखीमपुर जिले की खीरी पुलिस ने लड़के को हिरासत में लिया था।
यूपी पुलिस
यूपी पुलिस
Published on

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पुलिस द्वारा कथित तौर पर प्रताड़ित किए जाने के बाद 16 वर्षीय दलित लड़के की मौत हो गई। चोरी के मामले में 3 सितंबर को लखीमपुर जिले की खीरी पुलिस ने लड़के को हिरासत में लिया था।

पूछताछ के दौरान पुलिस ने उसे बुरी तरह पीटा। रिपोर्ट के अनुसार, लड़के को लखनऊ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां शनिवार को उसकी मौत हो गई।

इंडियन एक्सप्रेस के हवाले से एसपी गणेश प्रसाद साहा ने बताया कि, "मौत की विस्तृत जांच के आदेश दिए गए हैं।"

रिपोर्ट में कहा गया है कि सर्किल ऑफिसर रमेश कुमार तिवारी ने कहा कि आकाश सेप्टीसीमिया से पीड़ित था और लंबे समय से बीमार था।

हालांकि, पीड़ित के परिजनों और सिसवन कला गांव के निवासियों ने लड़के की मौत के लिए जिम्मेदार पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर थाने के बाहर कई घंटों तक स्टेट हाईवे जाम किया।

यूपी पुलिस
हिसार: सैलजा पर अभद्र टिप्पणी से नाराज दलित संगठनों ने हुड्डा का पुतला फूंका
यूपी पुलिस
आतिशी मार्लेना को दिल्ली का सीएम बनाने के AAP के फैसले पर आकाश आनंद ने कहा- "केजरीवाल जी का सवर्ण प्रेम जाहिर हो गया"
यूपी पुलिस
"दलित बच्चों को मंदिर के बाहर खेलने से सामंतियों का मंदिर अपवित्र हो गया" — यूपी में दलित बच्चों की पिटाई पर भड़के चंद्रशेखर आजाद

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com