दलित सफाईकर्मी को ठाकुर गार्ड देता था जातिसूचक गालियां, विरोध करने पर गोली मारकर हत्या
दलित सफाईकर्मी को ठाकुर गार्ड देता था जातिसूचक गालियां, विरोध करने पर गोली मारकर हत्या

अलीगढ़ : दलित सफाईकर्मी को ठाकुर गार्ड देता था जातिसूचक गालियां, विरोध करने पर गोली मारकर हत्या

Published on

अलीगढ़। देश में जातिवाद की सोच लोगों में घर कर गई है। इसी का परिणाम है कि आए दिन दलितों के साथ अत्याचार की खबरें सामने आती रहती हैं। कहीं किसी दलित को प्रताड़ित किया जाता है तो कभी किसी की हत्या कर दी जाती है। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ का है, जहां एक दलित सफाईकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

क्या है पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के एक मॉल में 10 जनवरी को दलित समुदाय के एक सफाई कर्मचारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सफाईकर्मी की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि मॉल के सुरक्षा गार्ड ने ही की है।

सुरक्षा गार्ड अंशु चौहान मैनपुरी का रहने वाला है। वो अलीगढ़ के मॉल में सुरक्षा गार्ड के तौर पर कार्यरत है। वहीं पर दलित समुदाय का 21 वर्षीय पुनीत भी सफाई कर्मी के तौर पर काम करता था। 10 जनवरी को कहासुनी के बाद गार्ड ने कथित रूप से पुनीत को गोली मार दी।

जाति को लेकर हुई थी बहस

दरअसल, सुरक्षा गार्ड अंशु चौहान ने कथित तौर पर 21 वर्षीय पुनीत पर गोली चला दी। इसके पीछे का कारण आपसी कहासुनी बताया गया। अंशु चौहान सवर्ण जाति से ताल्लुक रखते हैं जबकि पुनीत दलित जाति से हैं। जानकारी के मुताबिक कई बार दोनों के बीच जाति को लेकर बहस भी हो चुकी है। घटना के दिन 10 जनवरी को भी गार्ड ने पुनीत के दलित होने पर कटाक्ष किया।

पुनीत के भाई प्रशांत ने मीडिया से बताया कि, "उस दिन ठाकुर गार्ड ने पुनीत के मुंह पर पैसे फेके और कहा चाय लेकर आ भंगी कहीं के। ये बात मेरे भाई को बुरी लगी और उसने हाथ उठा दिया। सुरक्षा गार्ड का कद मेरे भाई के कद से छोटा था। गार्ड अंदर गया और अपनी दो नाली बंदूक लाया और गोली चला दी।"

पुलिस की मानें तो, पुनीत घायल था उसे फौरन अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी मौत हो गई।

पहले भी हुई है बहस

पुनीत के भाई प्रशांत ने मीडिया से बात की, प्रशांत ने कहा आरोपी सुरक्षा गार्ड उसके भाई को जातिवादी गालियों से परेशान करता था। उसे भंगी कहकर बुलाता था। आरोपी अक्सर पुनीत को पानी, चाय, तंबाकू और सिगरेट लाने का आदेश देता था।

पुनीत के भाई ने कहा, "इससे पहले भी गार्ड ने जाति को लेकर मेरे भाई को अपमानित किया है। मेरा भाई गुस्सा होता था लेकिन हम समझा लेते थे। हमने कभी गार्ड के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की ना ही कभी शिकायत की। हमें अब बस न्याय चाहिए। गार्ड के साथ-साथ मॉल के मालिक को भी पुलिस प्रशासन सजा दे।" मृतक के परिवार वालों के मुताबिक मॉल मालिक गार्ड को भड़काता था। पुनीत के भाई ने कहा कि ये सब मॉल के मालिक को पता था। आरोपी को लेकर वो फरार है।

मॉल में हुई तोड़फोड़

बता दें कि, इस हत्या के मामले को लेकर लोगों में रोष देखने को मिला। गुस्से में लोगों द्वारा मॉल में तोड़फोड़ की गई। पुलिस के मुताबिक घटना, आरोपी और पीड़िता के बीच बहस के बाद हुई।

आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है। इस बात की जानकारी खुद अलीगढ़ पुलिस ने ट्विट करके दी।

अलीगढ़ पुलिस ने ट्विट किया, "शॉपिंग काम्प्लेक्स के निजी गार्ड व अन्य कर्मचारी की आपसी कहासुनी में गार्ड से चली गोली दूसरे कर्मचारी के लगने व अस्पताल में उसकी मृत्यु की सूचना पर तत्काल अभियोग दर्ज कर त्वरित कार्यवाही करते हुए कुछ ही घंटों में अभियुक्त को गिरफ्तार कर असलाह बरामद किया, स्थिति शान्तिपूर्ण है।"

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com