पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने क्यों कहा 14 अप्रैल को मनाये दलित दिवाली

पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने क्यों कहा 14 अप्रैल को मनाये दलित दिवाली
Published on

उत्तर प्रदेश- बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की 130वीं जयंती 14 अप्रैल 2021 को देशभर में मनायी जाएगी. ऐसे में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव एक ट्वीट जारी किया. अखिलेश यादव ने प्रदेश और देशवासियों से आह्वान किया कि 14 अप्रैल को बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर दलित दीवाली मनाएं.

अपने ट्वीट में अखिलेश यादव ने लिखा, "भाजपा के राजनीतिक अमावस्या के काल में वो संविधान ख़तरे में है, जिससे बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर ने स्वतंत्र भारत को नई रोशनी दी थी. इसलिए बाबासाहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती, 14 अप्रैल को समाजवादी पार्टी उप्र, देश व विदेश में 'दलित दीवाली' मनाने का आह्वान करती है." अखिलेश ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि आज संविधान खतरे में है.

इससे पहले भी पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि प्रदेश में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है वहीं हर दिन कई लोग दम तोड़ रहे हैं. अखिलेश ने सीएम योगी के लिए कहा कि मुख्यमंत्री का ध्यान कोरोना नियंत्रण पर नहीं है. वे बीजेपी के स्टार प्रचारक बनकर राज्यों में घूम रहे हैं.

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com