उत्तर प्रदेशः सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव सोशल मीडिया पर घिरते नजर आएं. दरअसल अखिलेश यादव के एक ट्वीट ने उनको सोशल मीडिया पर ट्रोल कर दिया. अखिलेश ने अपने ट्वीटर अकाउंट से दलितों को लुभाने के लिए 14 अप्रैल को दलित दिवाली माने की बात कही.
लेकिन ये ट्वीट उनके लिए उल्टा पड़ गया और वह ट्विटर पर #माफी_मांगो_अखिलेश ट्रेंड करने लगे.
बता दें कि 14 अप्रैल को बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर की जयंती होती है वहीं बीएसपी के कोर वोटरों पर पैठ बनाने के लिए उन्होंने 14 अप्रैल को आंबेडकर जंयती पर 'दलित दिवाली' मनाने का फैसला किया है.
इसके साथ ही उन्होंने कहा पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी 14 अप्रैल की शाम पार्टी कार्यालय, अपने घरों, सार्वजनिक स्थल और आंबेडकर प्रतिमा स्थलों पर दीपक जलाकर उनको श्रद्धा के साथ नमन करेंगे.
उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'भाजपा के राजनीतिक अमावस्या के काल में वो संविधान खतरे में है, जिससे बाबासाहेब ने स्वतंत्र भारत को नई रोशनी दी थी. इसलिए बाबासाहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती, 14 अप्रैल को समाजवादी पार्टी यूपी, देश और विदेश में 'दलित दीवाली' मनाने का आह्वान करती है.'
द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.