लखनऊ। यूपी के मैनपुरी के एक गांव में नशे में धुत व्यक्ति द्वारा एक दलित महिला पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि, कुछ दिन पूर्व एक आरोपी शराब के नशे में धुत महिला के घर में घुस गया और हंगामा करने लगा। इस दौरान जब परिवार की एक महिला ने उसे रोका तो आरोपी ने महिला के सिर पर सरिया से वार कर उसको घायल कर दिया, और जातिसूचक गालियां देते हुए धमकाया। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
जानिए क्या था पूरा मामला?
यूपी के मैनपुरी के कोतवाली क्षेत्र के अस्यौली गांव पड़ता है। इस गांव में चुन्नी देवी अपने परिवार के साथ रहती है। चुन्नी देवी ने बताया, "17 नवंबर को गांव का रहने वाला शीशप्रकाश यादव शराब के नशे में धुत होकर उनकी देवरानी के घर में घुस गया। नशे की हालत में आरोपी को घर में देख देवरानी लक्ष्मी की चीख निकल गई। शोर-शराबा सुन कर घर में गई और आरोपी को रोकना चाहा तो आरोपी ने सिर पर सरिया मार दी।"
क्या बोले जिम्मेदार ?
इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने बताया, तहरीर के आधार पर आरोपी के विरुद्ध घर में 323,352,504,452,506 (यानी घुसकर गाली-गलौच और मारपीट करना) सहित एससी/एसटी अधिनियम 3 (1) (द)(घ),3 (2) (va) की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच व कार्रवाई शुरू की गई है।
द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.