दलित युवक को पेट्रोल डालकर फूंका, आदिवासी युवती का भरी पंचायत सिर मुंडवाया!

बिहार व झारखंड राज्यों से दिल दहला देने वाली दलित/आदिवासी उत्पीड़न की घटनाएं आईं सामने।
झारखंड में आदिवासी युवती का भरी पंचायत में सिर मुंडवाया, और बिहार के अरवल में दलित को पेट्रोल डालकर फूंका
झारखंड में आदिवासी युवती का भरी पंचायत में सिर मुंडवाया, और बिहार के अरवल में दलित को पेट्रोल डालकर फूंका
Published on

बिहार/झारखंड। भारत में दलित-आदिवासी और पिछड़े समुदाय के लोगों के उत्पीड़न के मामलों में इजाफा होता जा रहा है। इसका मुख्य कारण लचर कानून-व्यस्वथा और मामलों में कमजोर पैरवी भी है। हाल ही में बिहार के दो अलग-अलग जिलों में दलित परिवार को आग से जलाकर मारने का प्रयास किया गया। दोनों ही मामलों में पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है। वहीं झारखंड में एक आदिवासी युवती द्वारा परिवार की पसन्द के लड़के से शादी करने से इनकार करना भारी पड़ गया। पहले भरी पंचायत में युवती का सिर मुंडवाया गया, फिर गले में जूते और चप्पल की माला पहनाकर पूरे गांव में घुमाया गया। इसके बाद युवती की पिटाई कर उसे जंगल में फेंक दिया गया। इस मामले में भी पुलिस एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है।

जानिए क्या है मामला?

बिहार के अरवल जिले के मानिकपुर गांव के रहने वाले सोनू पासवान को अताताइयों ने पेट्रोल छिड़ककर आग के हवाले कर दिया। घायल सोनू पासवान का आरोप है कि कुरमावा गांव के शैलेश कुमार और पिंटू कुमार के साथ दो दिन पूर्व किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। देर रात्रि को वह अपने घर में चाची को लेकर वापस मानिकपुर विथरा पुल के समीप जैसे ही पहुंचा पूर्व से घात लगाए आरोपियों ने पेट्रोल छिड़ककर आग के हवाले कर दिया। घटना के उपरांत मानिकपुर ओपी में इसकी शिकायत की। मानिकपुर पुलिस ने कुल चार लोगों को आरोपित करते हुए केस दर्ज कर लिया है और जांच में जुटी है। घायल युवक सोनू पासवान का इलाज कुर्था से रेफर किए जाने के बाद सदर अस्पताल में कराया जा रहा है।

बिहार के अरवल में दलित को पेट्रोल डालकर फूंका
बिहार के अरवल में दलित को पेट्रोल डालकर फूंका

इस मामले को लेकर एसपी मोहम्मद कासिम से मुलाकात कर परिजनों ने शिकायत की है। फिलहाल एसपी के द्वारा घायल युवक का बेहतर इलाज के लिए निर्देशित किया है। घटना में युवक बुरी तरह से झुलस गया है। युवक का चेहरा काफी जल गया है, सदर अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी उमेश प्रसाद का कहना है कि घायल युवक फिलहाल खतरे से बाहर है, लेकिन उन्हें समुचित इलाज की जरूरत है पूरे परिवार के साथ एसपी के निर्देश पर सदर अस्पताल में बेहतर इलाज कराए जाने का निर्देश जारी किया गया है।

वैशाली में दो दिन पहले हुई घटना

वैशाली में मनबढ़ों ने दलित परिवार के घर में आग लगा दी। घटना जिले के बेलसर थाना क्षेत्र के मौना बिशुनपुर गांव की है, जहां दलित परिवार को लगातार घर बनाने से रोका जा रहा था। इस मामले में न्यायालय ने दलित परिवार के पक्ष में फैसला सुना दिया था। फैसले के बाद दलित परिवार उस जमीन पर अपना घर बनाया। वहीं अताताइयों ने घर में घुसकर आग लगा दी। इस मामले में बेलसर थाना अध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

झारखंड में भरी पंचायत में युवती का सिर मुंडवाया

झारखंड के पलामू जिले के पाटन क्षेत्र की 25 वर्षीय युवती की शादी 19 अप्रैल को होनी थी, लेकिन दरवाजे पर आई बारात के बीच युवती घर से गायब हो गई थी। बारात को वापस लौटना पड़ा था। परिजन समेत गांव वाले इससे काफी गुस्से में थे। इसी बीच युवती ने अपनी भाभी को फोन कर बताया कि वह छतरपुर इलाके में रह रही है। सूचना के तुरंत बाद परिजन छतरपुर पहुंचे और युवती को घर ले आए। दो दिन पहले युवती को घर लाया गया। इसके बाद 14 मई 2023 को पंचायत हुई। पंचायत में 100 से अधिक लोग इकट्ठा हुए। भरी पंचायत बैठाकर ग्रामीणों ने उसका सिर मुंडवा दिया था। जानकारी के मुताबिक युवती ने अपने परिजनों की पसन्द के युवक से शादी करने से इनकार कर दिया था। इसलिए उसके सिर के बाल मुड़कर, चूना का टिका लगाकर जूते-चप्पल का माला पहनाकर गांव में घुमाया गया और फिर जंगल में ले जाकर छोड़ दिया गया। पूरी रात युवती जंगल में रोती रही। सूचना मिलने पर पुलिस ने सक्रियता दिखाई और जंगल से युवती को गंभीर हालत में बरामद किया। युवती को बेहतर इलाज के लिए एमआरएमसीएच मेदिनीनगर में भर्ती किया गया है। पुलिस इस मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है।

झारखंड में आदिवासी युवती का भरी पंचायत में सिर मुंडवाया, और बिहार के अरवल में दलित को पेट्रोल डालकर फूंका
प्रहलाद रेगर हत्याकांड: दलित युवक के शव का तीसरे दिन पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com