रेप पीड़िता के खिलाफ पंचायत का तुगलकी फरमान, पुलिस ने भी नहीं सुनी शिकायत

रेप पीड़िता के खिलाफ पंचायत का तुगलकी फरमान, पुलिस ने भी नहीं सुनी शिकायत
Published on

भरतपुरः राजस्थान के भरतपुर में विधवा महिला के साथ बलात्कार का मामला सामने आया है. वहीं पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. बलात्कार का यह मामला प्रदेश के भरतपुर के रुदावल थाना क्षेत्र का है. इस मामले में बताया जा रहा है कि पीड़िता की शिकायत को लेकर पंचायत ने महिला का गांव से बहिष्कार कर दिया.

पीड़ित महिला ने बताया कि उसके पड़ोसी ने घर में अकेला पाकर उसके साथ बलात्कार करने की कोशिश की. जब पीड़ित महिला अपने साथ हुई इस घटना की रिपोर्ट करने पुलिस थाने पहुंची तो उसपर पंचायत का कहर टूट पड़ा। पंचायत ने पीड़ित महिला का गांव से बहिष्कार कर दिया साथ ही हुक्का पानी बंद कर दिया. वहीं इस मामले को लेकर पंचायत महिला पर राजीनामा का दवाब भी बना रही है.

पीड़ित महिला ने बताया की उसके पति की मौत के बाद वह मजदूरी करके अपने दो बच्चों का पालन पोषण कर रही है. वहीं इस घटना के बाद पंचायत ने उसका गांव से बहिष्कार कर दिया और राजीनामा के लिए दवाब बना रहे हैं. जिसके बाद महिला को अपनी मां के यहां रहना पड़ रहा है. वहीं इस मामले में पुलिस ने आरोपी की तलाश कर रही है.

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com