दिल्लीः देशभर मे कोरोना की दुसरी लहर लगातार खतरनाक बनती जा रही है. वहीं कई राज्यों में इसको देखते हुए लॉकडाउन लगाने की बात भी चल रही है. ऐसे में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में करीब 10 दिन की वैक्सीन बची हुई है.
अगर हमें समुचित संख्या में डोज उपलब्ध करा दी जाए, आयु सीमा हटा दी जाए और बड़े स्तर पर वैक्सीनेशन सेंटर खोलने की इजाजत दे दी जाए तो हम 2-3 महीने में पूरी दिल्ली को वैक्सीनेट कर सकते हैं. सीएम ने कहा कि दिल्ली में लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा लेकिन कड़े प्रतिबंध लागू किए जा सकते हैं
आपको बता दें कि देशभर में कोरोना वायरस के एक दिन में लाखों मामले सामने आ रहे हैं. वहीं मरने वालों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है.
द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.