बीजेपी नेता ने किसानों के नरसंहार को लेकर सरकार पर खड़े किए सवाल

बीजेपी नेता ने किसानों के नरसंहार को लेकर सरकार पर खड़े किए सवाल
Published on

लखीमपुर खीरी कांड को लेकर हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हुआ उसको देश के तमाम नेताओं ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया जिसमें कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह और खुद बीजेपी के नेता वरूण गांधी भी शामिल हैं.

वीडियो में साफ देखा जा सकता है शांति से जा रहे किसानों को किस तरह एक कार रौंद कर चली जाती है. वीडियो सामने आने के बाद उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर सवाल खड़े हो रहे हैं. वहीं प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी को टैग कर लिखा कि ' मोदी जी आपकी सरकार ने बगैर किसी ऑर्डर और एफआईआर के मुझे पिछले 28 घंटे से हिरासत में रखा है. अन्नदाता को कुचलने वाला ये व्यक्ति अब तक गिरफ्तार क्यों नहीं हुआ ?'

वहीं बीजेपी नेता वरूण गांधी लिखते हैं, लखीमपुर खीरी में किसानों को गाड़ियों से जानबुझकर कुचलने का यह वीडियो किसी की भी आत्मा को झखझोर देगा. पुलिस इस वीडियो का संज्ञान लेकर इन गाड़ियों के मालिकों, इनमें बैठे लोगों, और इस प्रकरण में संलिप्त अन्य व्यक्तियों को चिन्हित कर तत्काल गिरफ्तार करे. इसके साथ ही इन्होंने उत्तर प्रदेश डीजी को भी टैग किया.

बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो लखीमपुर खीरी का है जहां किसान काले झंडे और नारे लगाते दिख रहे हैं. सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसका पुष्टि द मूकनायक नहीं करता.

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com