पीएम मोदी के जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर क्यों छाया रहा "राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस"?

देसशभर के युवाओं और प्रतियोगी परीक्षाओं के छात्रों ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को "राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस" के रूप में मनाया। पूरे दिन सोशल मीडिया पर ट्रेंड करता रहा #राष्ट्रीय_बेरोजगार_दिवस
पीएम मोदी के जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस
पीएम मोदी के जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ राष्ट्रीय बेरोजगार दिवसग्राफिक- द मूकनायक
Published on

नई दिल्ली। आज 17 सितंबर, मंगलवार को जब देशभर से पार्टी कार्यकर्ताओं, नेताओं सहित तमाम विपक्षी नेताओं से लेकर आम जन तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो उनके जन्मदिन की बधाइयां दे रहें हैं तो दूसरी तरह युवाओं की ओर से सोशल मीडिया पर #राष्ट्रीय_बेरोजगार_दिवस का अभियान चलाया जा रहा है। तड़के सुबह सोशल मीडिया एक्स (पूर्व ट्विटर) पर राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस ट्रेंड करने लगा।

युवाओं, बेरोजगारों व प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं के हक की आवाज उठाने वाले संगठन, युवा हल्लाबोल के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष गोविंद मिश्र ने द मूकनायक को बताया कि, "विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र जिसमें दुनिया की सबसे बड़ी युवा जनसंख्या है, उसके प्रधानमंत्री के जन्मदिन को देश के करोड़ों युवा पिछले कई सालों से राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मनाते आए हैं। क्योंकि भारत सरकार के अपने और कई प्रतिष्ठित शोध संस्थाओं के पिछले दस वर्षों में किए गए सर्वे के आंकड़े साफ़ कहते हैं कि भारत में बेरोजगारी पचास वर्षों के चरम पर है। और इसमें भी 2023 के अंत तक 25 वर्ष से कम आयु के युवाओं की बेरोजगारी दर भयावह 42% थी।"

उन्होंने आगे कहा, "आज देश में केंद्र सरकार में दस लाख से ज़्यादा पद खाली पड़े हैं पर मोदी सरकार में इन पदों को भरने की या तो कोई कोशिश ही नहीं होती या फ़िर भर्ती की हर एक प्रक्रिया पेपर लीक और भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ जाती है। हर साल लाखों युवा अपने घरों से सैकड़ों किलोमीटर दूर बड़े शहरों के छोटे छोटे घुटे हुए कमरों में अपने जीवन के सालों साल सरकारी नौकरियों की तैयारी में निकाल देते हैं और फिर उन पर वार होता है पेपर लीक का।"

"2014 के चुनावों में हर साल 2 करोड़ नौकरियाँ देने का वादा कर सत्ता में आई मोदी सरकार अपने हर वादों पर पूरी तरह फेल हो गई है। नौकरियाँ देने के बजाय नौकरियों को ख़त्म कर दिया गया। ऐसे में युवाओं का प्रधानमंत्री और मोदी सरकार के ख़िलाफ़ पनप रहा आक्रोश मोदी जी के जन्मदिन को बेरोज़गारी दिवस रूप में बाहर आता है," गोविंद मिश्र ने कहा।

आपको बता दें कि सोशल मीडिया एक्स पर युवाओं ने #राष्ट्रीय_बेरोजगार_दिवस के हैशटैग के साथ हजारों पोस्ट किए गए हैं, जो अभी भी ट्रेंड में हैं।

पीएम मोदी के जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस
गुजरात: दलित व्यक्ति की हत्या के प्रयास में जेल में बंद भाजपा नेता के बेटे ने जीता ये चुनाव..
पीएम मोदी के जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस
लखनऊ: राजधानी में महिला दरोगा भी असुरक्षित, छेड़छाड़ का मुकदमा वापस लेने के लिए आरोपी अंशुमान पाण्डेय ने बनाया बंधक!
पीएम मोदी के जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस
Ground Report: पन्ना की मासूमियत पर लकड़ी का बोझ; आदिवासी बच्चे परिवार का पेट भरने के लिए कर रहे संघर्ष!

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com