कौन हैं बिल गेट्स को चाय पिलाने वाले डॉली चायवाला, जो लेते हैं बाबा साहब से प्रेरणा?

डॉली चायवाला के नाम से सोशल मीडिया पर छाए डॉली भाई डॉ. आंबेडकर से प्रेरित हैं. उनकी कई वीडियो में वह आंबेडकर के प्रति अपना स्नेह जाहिर कर रहे हैं.
डॉली चायवाला
डॉली चायवाला
Published on

नई दिल्ली: दुनिया के सातवें सबसे अमीर व्यक्ति और माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स के साथ डॉली चायवाला उस समय सुर्खियों में आ गया जब एक चाय की दुकान पर बिल गेट्स चाय बनवाकर पीते हुए एक वीडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल पर साझा किये. वीडियो में बिल गेट्स दुकान पर चाय पीते दिखे। बिल गेट्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर साझा किए गए वीडियो को कैप्शन दिया, "भारत में, आप हर जगह नवीनता पा सकते हैं - यहां तक कि एक साधारण कप चाय की तैयारी में भी!"

डॉली चायवाला को उस समय इस बात की तनिक भी जानकारी नहीं थी कि वह जिसे स्टाइल में चाय बनाकर पिला रहा है वह दुनिया के एक बड़े अमीर व्यक्ति हैं. यह जानकारी उसे दूसरे दिन हुई जब बिल गेट्स द्वारा शेयर किया गया वीडियो ट्रेंड करने लगा. ANI को दिए एक साक्षात्कार में डॉली चायवाला ने कहा कि, “मैं तो समझा था कि ये विदेश के हैं इसलिए इन्हें चाय बनाकर पिलाना चाहिए, इसलिए मैंने उन्हें चाय बनाकर पिलाया. जब मैं अगले दिन नागपुर आया तब पता चला कि मैंने किसे चाय पिलाया”.

डॉली से जब मीडियाकर्मियों ने पूछा कि अब किसे चाय पिलाने की इक्षा है तब डॉली ने कहा कि “अब प्रधानमंत्री मोदी को चाय पिलाना चाहता हूँ, अगर वह यहां आते हैं तो.”

उन्होंने पीटीआई से कहा, “यह तीन दिन पहले शूट किया गया था। उनकी टीम ने मुझसे संपर्क किया और प्रोजेक्ट के लिए मुझे हैदराबाद ले गई। पहले मैं उनके (बिल गेट्स) बारे में नहीं जानता था और वीडियो वायरल होने के एक दिन बाद ही मुझे पता चला कि वह कितने मशहूर हैं। मैं बहुत खुश महसूस कर रहा हूं।''

कौन हैं डॉली चायवाला?

नागपुर के सदर इलाके में पुराने वीसीए स्टेडियम के पास स्थित सड़क किनारे चाय की दुकान के साथ, डॉली चायवाला ने चाय बनाने के अपने अनूठे कला से इंटरनेट पर खूब प्रसिद्धि हासिल की। हालांकि, डॉली का असली नाम अभी भी अज्ञात है. डॉली चायवाला के वीडियो इंटरनेट पर वायरल हैं, जिन्हें लाखों व्यूज मिलते हैं। अपने अलग अंदाज में चाय बनाते हुए डॉली ने कई वीडियो अपलोड किया है, जो लोगों का ध्यान आकर्षित करता है।

सिर्फ चाय ही नहीं, बल्कि डॉली चायवाला का सिगरेट रखने का तरीका भी ग्राहकों को खूब गुदगुदाता है और यही वजह है कि उनका स्टॉल हमेशा चाय के शौकीनों से गुलजार रहता है। मीडिया को उन्होंने बताया कि चाय की दुकान पर स्टाइल में काम करने का आइडिया वह साऊथ की फिल्मों को देखकर लाते हैं.

डॉली चायवाला की कई वीडियो ऐसी भी इंटरनेट पर वायरल हैं जिनमें वह डॉ. आंबेडकर के लिए सम्मानपूर्वक अभिनय करते नजर आ रहे हैं. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि वह संविधान निर्माता डॉ. बी.आर. आंबेडकर से प्रेरित हैं.

डॉली चायवाला
भारतीय टीवी न्यूज चैनलों ने कैसे मुस्लिम समुदाय के खिलाफ लोगों में घोला जहर! NBDSA के जुर्माने और चेतावनी का कितना होगा असर?
डॉली चायवाला
केजरीवाल, सोरेन के बाद अखिलेश कितना संभाल पाएंगे जांच एजेंसी की चुनौती?
डॉली चायवाला
कौन हैं कर्नल के सी मिश्रा, पत्नी की याद में लगा डाली दुर्लभ पौधों की बगिया?

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com