यूपी में 5 साल के बच्चे के हाईकोर्ट में याचिका दायर करने का क्या है पूरा मामला?

पिता के साथ स्कूल जाते समय एक दिन अचानक बच्चे ने कुछ लोगों को सड़क पर बैठकर खुले में शराब पीते देखा तो पूछा, पापा ये लोग क्या पी रहे हैं। बच्चे के मन और बुद्धि पर कोई विपरीत असर न पड़े, इसलिए पिता जवाब टाल गए.
यूपी में 5 साल के बच्चे के हाईकोर्ट में याचिका दायर करने का क्या है पूरा मामला?
Published on

उत्तर प्रदेश: लोग उस दंग रह गए जब कानपुर का एक बच्चा इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज के सामने अनोखी गुहार लेकर पहुंचा। 5 साल के बच्चे ने हाईकोर्ट में याचिका डाली कि उसके स्कूल के पास शराब का ठेका है। ऐसे में वहां आए दिन शराबी सुबह से हुड़दंग मचाने लगते हैं, जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होती है। इस याचिका पर हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए यूपी सरकार से तीन हफ्ते में जवाब मांगा है, जहां आए दिन शराबी हुड़दंग मचाते हैं। इस वजह से पढ़ाई पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। मामले की सुनवाई में हाईकोर्ट ने यूपी सरकार से पूछा है कि शराब के ठेके का नवीनीकरण हर साल कैसे होता जा रहा है।

सरकार ने दुकान निर्धारित समय पर ही खुलने की बात कही। अधिवक्ता आशुतोष शर्मा ने याचिका में तर्क रखा कि शराब ठेके के लाइसेंस का नवीनीकरण हर साल होता है। सरकार का कहना है कि शराब ठेका पहले से था और स्कूल बाद में बना। ऐसे में जिस साल ठेका दिया जा चुका था। उस साल यह प्रावधान लागू होता, लेकिन स्कूल बनने की जानकारी होने के बाद लाइसेंस नहीं दिया जाना चाहिए।

पिता के साथ स्कूल जाते समय एक दिन अचानक बच्चे ने कुछ लोगों को सड़क पर बैठकर खुले में शराब पीते देखा तो पूछा, पापा ये लोग क्या पी रहे हैं। बच्चे के मन और बुद्धि पर कोई विपरीत असर न पड़े, इसलिए पिता जवाब टाल गए, लेकिन इस सवाल ने उन्हें झकझोर दिया। उन्होंने स्कूल प्रबंधन से शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई न होने पर उन्होंने आईजीआरएस पर शिकायत दर्ज कराई।

स्कूल से 20 मीटर दूर है शराब ठेका

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह स्कूल कानपुर नगर में चिड़ियाघर के पास स्थित आजाद नगर मोहल्ले में है। स्कूल से महज 20 मीटर की दूरी पर शराब का ठेका है। नियम के मुताबिक सरकारी ठेका दिन में दस बजे के बाद ही खुलना चाहिए, लेकिन अक्सर यहां सुबह छह सात बजे से ही शराबियों का जमावड़ा लग जाता है।

पोस्टर-बैनर लेकर पहुंचे छात्र-छात्राओं ने किया प्रदर्शन

रोज-रोज की परेशान से तंग आकर गुरुवार को स्कूल ड्रेस में सैकड़ों बच्चे, उनके अभिभावक और स्कूल प्रबंधन से जुड़े लोग ठेके के सामने उसे बंद करने के पोस्टर-बैनर लेकर विरोध प्रदर्शन करने लगे। इस दौरान यह सभी ठेके के अंदर दाखिल हो गए। विरोध होता देख ठेका संचालक घबरा गया और ठेका बंद करके वहां से भाग निकला। हंगामे की जानकारी लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और विरोध कर रहे लोगों को समझाने लगी।

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com