ट्विटर पर उठी पीएम मोदी के इस्तीफे की मांग, लोगों ने बताया ‘नोरी’

ट्विटर पर उठी पीएम मोदी के इस्तीफे की मांग, लोगों ने बताया ‘नोरी’
Published on

दिल्लीः देशभर में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर अपने-अपने मरीजों के लिए कई लोग बेड, ऑक्सीजन को लेकर पोस्ट डाल रहे हैं. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर भी ट्वीट कर रहें हैं. सोशल मीडिया पर पीएम मोदी के खिलाफ जमकर विरोध किया.

सोशल मीडिया पर #ResignModi हैशटैग के साथ लोगों ने ट्वीट किए. इस ट्वीट में कांग्रेस, तृणमूल, डीएमके और वाम पार्टियों के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से भी ट्वीट किए हैं.

बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और राजद नेता तेजप्रताप यादव ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा- जब रोम जल रहा था तो 'नीरो' बांसुरी बजा रहा था.

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने लिखा- भारत के लोग जो कष्ट झेल रहे हैं इसके लिए मोदी सरकार जिम्मेदार है. तैयारियां अब भी निराशाजनक है. प्रधानमंत्री मोदी को लगता है कि वह भारत से बड़े हैं.

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com