अब तक की खबरेंः महिला सरपंच और उपसरपंच की पिटाई, पुलिस ने नहीं की कार्रवाई!

मुरैना जिले की पोरसा तहसील की ग्राम पंचायत में आरोपियों ने महिला सरपंच और महिला उपसरपंच को बंदूक की बटों से पीटा. इसके अलावा दोनों महिलाओं को धमकी भी दी है। वहीं जब पुलिस ने मामले की शिकायत की तो कोई कार्रवाई होता न देख दोनों पीड़ित महिलाएं एसपी ऑफिस पहुंची.
अब तक की खबरेंः महिला सरपंच और उपसरपंच की पिटाई, पुलिस ने नहीं की कार्रवाई!
Freepresskashmir.com
Published on

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के ग्राम सैथरा बाढई की महिला सरपंच और दलित उप सरपंच के साथ गांव के ही चार आरोपियों ने बंदूक के बाटों से मारपीट कर दी. साथ ही सड़क निर्माण कार्य में बाधा डालकर उन्हें धमकी दी. जब संबंधित थाने में रिपोर्ट दर्ज करने पहुंची तो, उनकी कोई सुनवाई नहीं की गई. पीड़ित महिला सरपंच और उपसरपंच ने गत दिनों अपने परिजनों के साथ मुरैना में पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर एसपी अरविन्द ठाकुर को शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है.

महिला सरपंच और उपसरपंच ने एसपी को बताया कि “ग्राम पंचायत में स्टीमेट अनुसार लालपुरा से लुखरियाई तक सड़क निर्माण करा रही थी. बीते रोज सुबह 10 बजे से 11ः30 बजे के बीच आरोपी श्यामवीर उर्फ जुग्गा, जालिम सिंह, मलखान सिंह, कुलदीप सिंह तोमर बन्दूक आदि से लैस होकर आए और बोले कि यह सड़क सैंथरा बाढई से बनाओ और हमें हमारा काम करने का पैसा दो. महिला सरपंच ने कहा कि जो काम जहां से स्वीकृत हुआ है, वही से होगा. इसी बात पर वह गालियां देने लगा और बोले तुम्हे पैसे भी देना पड़ेगा और काम भी हमारे हिसाब से करना पड़ेगा. इसके बाद आरोपियों ने बंदूकों से तीन फायर मौके पर किये. जिससे डरकर वहां पर काम बंद करना पड़ा.

आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति के है। इससे पहले आरोपी श्यामवीर उर्फ जुग्गा ने एक दलित महिला के घर में घुसकर दुष्कर्म किया और जेल में रहा. उसके बाद फिर बंदूक के दम पर डरा धमकाकर उससे जबरदस्ती राजीनामा करवाया. आरोपियों द्वारा बीते रोज सुबह करीब 10 बजे दलित उपसरपंच के साथ जाति सूचक गाली गलौच कर मारपीट की. बंदूक से हवाई फायर कर डराया धमकाया. महिला सरपंच ने बताया कि थाने में पुलिस आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. जिससे उनके गांव में कोई काम नहीं हो पा रहा है. सरपंच ने पुलिस अधीक्षक से इस मामले में गंभीरता से तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है.

बलात्कार के बाद किशोरी का कराया गर्भपात, मुकदमा

जमालपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी के साथ युवक ने शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण किया। इसके बाद दवा देकर गर्भपात करा दिया। जानकारी होने पर परिजनों ने थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी है।

क्षेत्र के एक गांव निवासिनी दलित किशोरी को गांव का युवक शादी का झांसा देकर पिछले दो वर्ष से शारीरिक शोषण करता रहा। किशोरी के गर्भवती होने के बाद युवक ने गर्भपात कराया। किशोरी के परिजनों ने गुरुवार की रात को जमालपुर थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया।

किशोरी की मां ने आरोपी युवक पर छह माह के गर्भ का गर्भपात कराने का आरोप लगाया। वहीं बताया कि गत बुधवार की रात आरोपी युवक ने दवा खिलाकर गर्भपात कराया था। थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपित के खिलाफ एससी एसटी एक्ट व दुष्कर्म की धारा में मुकदमा दर्ज कर तलाश की जा रही है।

फोन दिखाने के बहाने नाबालिग से बलात्कार

नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के आरोप में पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी उपमंडल के खोरीबाड़ी इलाके से एक युवक को गिरफ्तार किया गया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार शख्स का नाम जिब्रानस कुजूर है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आठ साल की बच्ची घर पर अकेली थी। तभी आरोपी युवक घर में घुस आया और मोबाइल गेम खेलने का लालच देकर बच्ची से बलात्कार किया। इतना ही नहीं लड़की को धमकी दी गई कि अगर उसने इस बारे में किसी को बताया तो उसके परिवार वालों को जान से मार दिया जाएगा। जब परिजन घर आए तो उन्हें बच्ची बीमार मिली। इसके बाद लड़की ने पूरी घटना के बारे में बताया। पीडि़त परिवार ने गुरुवार को खोरीबाड़ी थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई।

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com