‘द मूकनायक’ जन सरोकारी पत्रकारिता के लिए अंतरराष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित

‘द मूकनायक’ जन सरोकारी पत्रकारिता के लिए अंतरराष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित
Published on

अम्बेडकर एसोसिएशन ऑफ नार्थ अमेरिका ने श्रेष्ठ पत्रकारिता के लिए द मूकनायक को किया पुरस्कृत।

नई दिल्ली। अम्बेडकर एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका (AANA) ने द मूकनायक को आना अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार 2022 से सम्मानित किया है। संयुक्त राज्य अमेरिका के मिशीगन प्रांत के डेट्रायट शहर में आयोजित एक कार्यक्रम में यह पुरस्कार प्रदान किया गया।
आना सचिव पंकज मेश्राम ने बताया कि, यह अंतरराष्ट्रीय अवार्ड डॉ. बीआर अम्बेडकर, महात्मा फुले, सावित्री बाई फुले व गौतम बुद्ध द्वारा सुझाए गए मार्ग पर चलकर सामाजिक कार्य करने और इन कार्यों से व्यापक स्तर पर होने वाले आर्थिक व सामाजिक बदलाव के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दिया जाता है। इस वर्ष अंतराष्ट्रीय अवार्ड के लिए ज्यूरी ने भारत के मीडिया संस्थान द मूकनायक को चुना था।

AANA अवॉर्ड प्राप्त करतीं द मूकनायक की फाउंडर मीना कोटवाल
AANA अवॉर्ड प्राप्त करतीं द मूकनायक की फाउंडर मीना कोटवाल

द मूकनायक को यह पुरस्कार दलित, आदिवासी, अल्पसंख्यक व महिला मुद्दों को संवदेनशीलता से प्रकाशित करने व वंचित समाज की आवाज को उठाने के लिए दिया गया है। बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में द मूकनायक प्रतिनिधि को अंतराष्ट्रीय अवार्ड की ट्रॉफी, प्रमाण पत्र व पुरस्कार राशि प्रदान की गई।

आना के बारे में

अम्बेडकर एसोसिएशन ऑफ नार्थ अमेरिका (AANA) संयुक्त राज्य अमेरिका और दुनिया भर में शैक्षिक और स्वास्थ्य संबंधी कार्यक्रमों का प्रमुख सहयोगी संगठन है। वहीं संस्था सामाजिक सुधार परियोजनाओं में भी सक्रिय रूप से भाग लेकर काम करती है। आना अध्यक्ष स्मिता डांडगे और अन्य पदाधिकारियों ने द मूकनायक टीम को अंतरराष्ट्रीय अवार्ड के लिए बधाई प्रेषित की।

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com