नई दिल्ली: मशहूर मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा को अबतक लोग सिर्फ एक मोटिवेशनल और बिजनेस एक्सपर्ट के रूप में जानते थे. लेकिन हाल की घटनाओं में विवेक बिंद्रा के दो और नए चेहरे सामने आए हैं. पहला मामला इंडिया टुडे समूह के चैनल द लल्लनटॉप पर उनके साक्षात्कार से जुड़ा है, जिसपर विवेक आरक्षण व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए सैकड़ों वर्ष पुराने वर्ण व्यवस्था के अनुसार शूद्रों अर्थात (दलित, पिछड़ी जातियों) को नेतृत्व नहीं देने की बात करते दिखे. बिंद्रा का कहना था कि शूद्र को यह काम कभी नहीं सौपना चाहिए, इससे देश का सत्यानाश हो जाएगा. वहीं दूसरा मामला पत्नी की पिटाई से जुड़ा है, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
द लल्लनटॉप पर विवेक बिंद्रा के साक्षात्कार का वीडियो भी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस वीडियो पर लोगों ने विवेक बिंद्रा की कड़ी आलोचना की. लोगों ने शूद्रों के नाम पर दलितों और पिछड़ों को नेतृत्व नहीं देने के बयान पर बिंद्रा के खिलाफ कार्यवाही की मांग भी की.
विवेक बिंद्रा के साक्षात्कार में दिए गए बयान पर लेखक व पत्रकार दिलीप मंडल ने एक्स पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों का फोटो लगाते हुए लिखा, "विवेक बिंद्रा ने कहा है कि शूद्र शासन नहीं कर सकता? उसका अपना दिमाग़ नहीं होता। वह किसी के हुक्म पर ही चल सकता है। वह हमेशा किसी के नीचे होता है। क्या इनमें से किसी भी नेता को शासन करना नहीं आता?"
एक दूसरे पोस्ट में उन्होंने लिखा, "विवेक बिंद्रा 10 दिन का एमबीए कोर्स हिंदी में विज्ञापन देकर क्यों बेच रहा है? उसे मालूम है कि गोबर पट्टी वाले अबोध बच्चे ही इस झाँसे में ज़्यादा फँसेंगे। इंग्लिश वाले यहाँ एक नहीं फँसेगा। विवेक ने ग़रीब छात्रों को लूटा है। सरकार जाँच करे कि कितना लूटा। इसके कोर्स की मान्यता किस संस्था या यूनिवर्सिटी से है? विवेक के रुपए ज़ब्त कर स्टूडेंट्स को लौटाए जाएँ।"
मामले पर RJD की राष्ट्रीय प्रवक्ता कंचना यादव ने अपने एक बयान में कहा कि, ""विवेक बिंद्रा जैसे सामाजिक अपराधी, गरीब समाज के मेहनतकशों को दीमागी रूप से बीमार बना रहे हैं."
गुजरात के दलित विधायक जिग्नेश मेवानी ने विवेक बिंद्रा के विवादित बयान वाले वीडियो को एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, "बीजेपी के मंत्रियों के साथ मुलाकात का असर विवेक बिंद्रा पर दिख रहा हैं। यह अपने आपको एक बिज़नेस कोच होने का दावा करता है लेकिन इसे खुद इतिहास और सोशल साइंस में कोच की सख्त ज़रूरत हैं। वो चाहे तो मेरे पास आ सकते है, में उन्हें फ्री में कोचिंग दूंगा। प्रोमिस"
विवेक बिंद्रा ने इसी साल 6 दिसंबर 2023 को यानिका के साथ शादी की। हालाँकि, इस खुशी के मौके पर कुछ ही समय बाद काला मोड़ आ गया जब बिंद्रा के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज की गई, जिसमें उन पर अपनी पत्नी के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया गया। बिंद्रा के बहनोई वैभव द्वारा लगाए गए आरोपों में धारा 323, 504, 427 और 325 के तहत हमला, जानबूझकर अपमान, संपत्ति को नुकसान और गंभीर नुकसान पहुंचाना शामिल है।
वैभव के विवरण के अनुसार, बिंद्रा और उनकी मां के बीच तीखी बहस शुरू हो गई, जब यानिका ने हस्तक्षेप किया तो यह मारपीट में बदल गई। स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि बिंद्रा ने कथित तौर पर यानिका को एक कमरे में बंद कर दिया, उसके साथ शारीरिक और मौखिक दुर्व्यवहार किया, जिसके परिणामस्वरूप चोटें आईं और उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। यानिका फिलहाल दिल्ली के एक अस्पताल में इलाज करा रही हैं।
मामले पर एक अन्य यूजर ने लिखा, "मनुवादी विवेक बिंद्रा अपनी पत्नी की पिटाई के बाद उसे FIR करने से रोकते हुए. अब R'S'S वाले इस विवेक के समर्थन मे आएंगे और पिटाई को जाएज़ ठहराएंगे."
अपनी व्यक्तिगत चुनौतियों के अलावा, बिंद्रा ने खुद को सार्वजनिक विवादों में उलझा हुआ पाया, विशेष रूप से दूसरे मोटिवेशनल स्पीकर संदीप माहेश्वरी के साथ. बिंद्रा पर महंगे कोर्स के जरिए माहेश्वरी के अनुयायियों का शोषण करने और इसके प्रचार के लिए सरकार द्वारा अस्वीकृत पिरामिड योजना में शामिल होने के आरोप लगे। माहेश्वरी ने "बिग स्कैम एक्सपोज़्ड" शीर्षक वाले एक वीडियो में बिंद्रा को "घोटालेबाज" करार दिया, जहां छात्रों ने एक अस्तित्वहीन व्यावसायिक पाठ्यक्रम के लिए अत्यधिक फीस का भुगतान करने का दावा किया था।
औद्योगिक दौरे के बाद एक कंपनी द्वारा उत्पादित टाइल्स की गुणवत्ता की सार्वजनिक रूप से निंदा करने के लिए बिंद्रा को आलोचना का भी सामना करना पड़ा। मोरबी सिरेमिक एसोसिएशन के अध्यक्ष ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि बिंद्रा को सोशल मीडिया पर कंपनी की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने से पहले इस विषय को अच्छी तरह से समझना चाहिए था।
जून 2022 में, बिंद्रा को अपने एक वीडियो में गुरु गोबिंद सिंह को कथित तौर पर गलत तरीके से पेश करने के लिए सिख समुदाय का गुस्सा फूट पड़ा। श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार समेत सिख संगठनों ने दुनिया भर में शिकायत दर्ज कराई। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (एसजीपीसी) ने एक कानूनी नोटिस भेजा, जिसके बाद बिंद्रा को माफी मांगनी पड़ी और विवादास्पद वीडियो को अपने प्लेटफॉर्म से हटाना पड़ा।
इसके अलावा, बिंद्रा को एक वीडियो के लिए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) की ओर से कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ा, जहां उन्होंने डॉक्टरों पर अनैतिक व्यवहार का आरोप लगाते हुए उनकी आलोचना की थी। डॉक्टरों को "सफेद कोट में हत्यारे" के रूप में लेबल करने के लिए मानहानि नोटिस प्राप्त करने के बावजूद, बिंद्रा ने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का हवाला देते हुए अदालत में अपना बचाव किया और मामले में जीत गए।
द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.