अब तक की ख़बरें: सरकारी स्कूल में शिक्षक ने बच्चों के साथ पढ़ी नमाज, प्रिंसिपल निलंबित

सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
Published on

नई दिल्ली। द मूकनायक मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में पढ़ें घूमंतू परिवार की नाबालिग बच्ची से छेड़छाड़, राजस्थान में शिक्षक पर छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप, दिल्ली में स्विट्जरलैंड की महिला की हत्या, स्कूल के मिला शव इसके अलावा ख़बरों में और भी बहुत कुछ।

राजस्थान: घूमंतू परिवार की नाबालिग बच्ची से छेड़छाड़

राजस्थान के सवाईमाधोपुर जिले में खेतों में झोंपड़ी बनाकर फसल की रखवाली करने वाले घूमंतू परिवार की नाबालिग बच्ची के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। घटना को लेकर पीड़िता के पर्चा बयान पर पुलिस ने टेक की झौपड़ी निवासी तेजराम मीणा के खिलाफ पोक्सो एक्ट सहित छेड़छाड़ के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना 20 अक्टूबर देर शाम की बताई गई है।

पुलिस के अनुसार पीड़ित नाबालिग बच्ची ने अपनी मां के साथ महिला पुलिस कांस्टेबल को पर्चा बयान में बताया कि वह मोगिया जाति से है। तथा माँ-बाप व छोटे भाई बहनों के साथ मलारना डूंगर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक किसान के खेत पर झोंपड़ी बना कर रहते हैं। वहां किसान की फसल की रखवाली का काम करते हैं। 20 अक्टूबर की देर शाम 8 बजे आरोपी तेजराम मीणा खेतों पर बनी झोंपड़ी पर अया। आरोपी ने शराब पी रखी थी। इसके साथ पीड़िता के पिता का जानकार व्यक्ति भी साथ आया। उस वक्त पीड़िता का पिता नींद में था। आरोपी तेजराम ने पीड़िता के पिता को जगाया, लेकिन नशे की हालत में होने से वह भी नहीं जागा। इसका फायदा उठा कर आरोपी तेजराम मीना ने पीड़िता को जबरदस्ती पकड़ कर छेड़छाड़ की। पीड़िता ने छुड़ाने का प्रयास किया, तो आरोपी ने कपड़े फाड़ दिए। पीड़िता के चिल्लाने पर मां ने किसी तरह बचाया। आरोपी ने पीड़िता की मां को भी लात मारी। इस दौरान आरोपी के साथ ही व्यक्ति ने भी मा-बेटी को आरोपी के चुंगल से बचाया। घटना के बाद पीड़ित परिवार ने खेत मालिक व गांव के अन्य लोगों को मौके पर बुलाकर कर घटना की जानकारी दी। इसके बाद मां के साथ पुलिस थाने पहुंच कर देर रात आरोपी के खिलाफ मलारना डूंगर थाने में शिकायत दी।

राजस्थान: शिक्षक पर छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप?

राजस्थान के पाली जिले के भीनमाल ब्लाक के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दासपा में एक शिक्षक पर कक्षा 8वीं की छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप लगा है। विरोध में ग्रामीणों ने स्कूल के बाहर प्रदर्शन कर आरोपी शिक्षक को निलंबित कर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। आरोप है कि कुछ दिन पूर्व आरोपी शिक्षक ने कक्षा 8वीं में अध्ययनरत एक छात्रा से छेड़छाड़ कर फब्तियां कसी थी। इस बारे में छात्रा ने परिजनों को बताया। इसके बाद परिजनों के साथ ग्रामीण स्कूल के बाहर जमा हुए। जहां सड़क मार्ग जाम कर प्रदर्शन किया।

उधर दलित सामाजिक कार्यकर्ता मोती लाल डांगी ने साजिशन शिक्षक को फंसाने का आरोप लगाया है। डांगी का कहना है कि शिक्षक अम्बेडकरवादी विचारधारा से जुड़ा था। पिछले दिनों क्षेत्र में दलित अत्याचार की घटनाओं के दौरान भीम आर्मी प्रमुख एडवोकेट चन्द्रशेखर आजाद के साथ मंच पर दलित अत्याचार की घटनाओं का विरोध किया था। तब से ही कुछ लोग दलित शिक्षक को टारगेट कर रहे थे। उन्होंने पूरे मामले की निषपक्ष जांच की मांग की है।

दिल्ली में स्विट्जरलैंड की महिला की हत्या, स्कूल के पास मिला शव

दिल्ली के तिलक नगर इलाके में शुक्रवार एक महिला की बेरहमी से हत्या करने के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। महिला स्विटजरलैंड की रहने वाली लीना बर्गर (29) थी। एकतरफा प्यार में उसके भारतीय मित्र ने स्विटजरलैंड से दिल्ली बुलाकर उसकी हत्या कर दी। बाद में शव को अपने महिला दोस्त के नाम से खरीदी गई कार की मदद से ठिकाने लगा दिया। 24 घंटे के भीतर ही पुलिस ने सनसनीखेज वारदात से पर्दा उठाकर महिला के मित्र को जनकपुरी से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान गुरप्रीत (30) के रूप में हुई है। पुलिस ने इसके पास से वारदात में इस्तेमाल सेंट्रो कार के अलावा 2.10 करोड़ की रकम बरामद की है।

यूपी: सरकारी स्कूल में शिक्षक ने बच्चों के साथ पढ़ी नमाज, प्रिंसिपल निलंबित

राजधानी लखनऊ में, बेसिक शिक्षा परिषद से संचालित प्राथमिक विद्यालय नैपियर रोड में कुछ छात्र और एक शिक्षक स्कूल के समय में नमाज पढ़ रहे थे। इसका वीडियो वायरल होने पर हिंदू संगठनों ने हंगामा किया। इसकी पुष्टि होने पर शनिवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी ने प्रधानाध्यापिका, एक सहायक अध्यापिका और शिक्षामित्र पर कार्रवाई की है। जानकारी के मुताबिक, स्कूल में 106 बच्चे पंजीकृत हैं। इसमें मुस्लिम बच्चों की संख्या अधिक है। घटना के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार ने शनिवार को प्रधानाध्यापिका को निलंबित कर दिया। शिक्षिका तहजीब फातिमा और शिक्षा मित्र ममता मिश्रा को कठोर चेतावनी दी गई है। पूरे मामले की जांच के लिए खंड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार सिंह को नियुक्त किया गया है। 15 दिन में उन्हें जांच रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है।

यूपी: मासूम भाई-बहन से कुकर्म में ट्यूटर दोषी करार

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के इंदिरापुरम क्षेत्र में पांच साल पहले मासूम भाई-बहन से कुकर्म करने के मामले में ट्यूटर धनंजय कुमार झा को पॉक्सो कोर्ट ने दोषी करार दिया है। अदालत के न्यायाधीश तेंद्रपाल सजा के प्रश्न पर 26 अक्टूबर को सुनवाई करेंगे।

घटना के बाद आरोपी को जमानत नहीं मिली थी। आरोपी को दोषी करार देने में बच्चों के बयान को अदालत ने अहम माना। जिला शासकीय अधिवक्ता सतीश शर्मा व हरीश कुमार ने बताया कि थाना इंदिरापुरम क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति की सात वर्ष की बेटी और पांच वर्ष का बेटा ट्यूटर धनंजय कुमार झा के घर ट्यूशन पढ़ते थे। ट्यूटर दोनों बच्चों के साथ कुकर्म और अश्लील हरकत करता था। बच्चों ने यह बात अपनी मां को बताई। उसके बाद महिला ने अपने पति को घटना के बारे में जानकारी दी। बच्चों के पिता ने 22 जुलाई 2018 को इंदिरापुरम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर आरोपी धनंजय कुमार झा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। शनिवार को मामले की अंतिम सुनवाई पॉक्सो कोर्ट में हुई। सुनवाई के दौरान दोनों बच्चों उनके मां-बाप, मेडिकल रिपोर्ट तैयार करने वाले डॉक्टर और पुलिस अधिकारियों समेत नौ के बयान दर्ज हुए थे।

राजस्थान: 9 माह से फरार दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

राजस्थान के चौमू थाना इलाके में बीते नो माह से पुलिस पकड़ से दूर आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। चौमू थानाधिकारी प्रदीप शर्मा के नेतृत्व में पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी मोहन लाल बुनकर निवासी रामपुरा डाबड़ी को गिरफ्तार कर लिया।

सांकेतिक तस्वीर
उत्तर प्रदेश: सुरक्षित होने के बावजूद फसलों पर जैविक कीटनाशकों के उपयोग से क्यों दूर हैं किसान, जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स?
सांकेतिक तस्वीर
गोरखपुर: दलित-पिछड़ों के हक की लड़ाई लड़ने वाले कार्यकर्ताओं की जमानत याचिका खारिज, 26 अक्टूबर को अगली सुनवाई
सांकेतिक तस्वीर
निठारी कांड: क्यों रद्द हुई आरोपियों की फांसी की सजा, अपराध जगत में सबसे कुख्यात थी घटना!

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com