अब तक की ख़बरें: शिक्षिका ने लोहे की रॉड से 80 बच्चों को पीटा!

अब तक की ख़बरें: शिक्षिका ने लोहे की रॉड से 80 बच्चों को पीटा!
Published on

नई दिल्ली। द मूकनायक मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में पढ़ें महिला को गंजा कर प्रताड़ित करने के मामले में केस दर्ज, एक ही ऑपरेशन थियेटर में एचआईवी पॉजिटिव महिला की सिजेरियन डिलीवरी के बाद कराई गई 8 नॉर्मल डिलीवरी, शिक्षिका ने लोहे की रॉड से 80 बच्चों को पीटा, घायल होकर घर पहुंचे मासूम और भी ख़बरों में बहुत कुछ।

उत्तर प्रदेश: महिला को गंजा कर प्रताड़ित करने के मामले में केस दर्ज

गाजियाबाद के साहिबाबाद में टीला मोड़ की महिला को गंजा कर प्रताड़ित करने के मामले में पति, सास व ससुर के खिलाफ दहेज अधिनियम, मारपीट, छेड़छाड़, धमकी देने का मुकदमा हुआ है। पुलिस ससुरालियों पर आरोपों की जांच कर रही है।

महिला का कहना है कि पांच साल पहले उनका निकाह दिल्ली मुस्तफाबाद के युवक से हुआ था। निकाह में दिए सामान से पति और ससुरालिए खुश नहीं थे। आरोप है कि कुछ दिनों बाद पति बुरी तरह पीटने लगा। दोनों के तीन बच्चे भी हैं बावजूद इसके पति की हैवानियत कम नहीं हुईं। इस बीच पति और उसके पिता पांच लाख रुपये दहेज मांगने लगे। उन्होंने कई बार मायके की आर्थिक हालत का हवाला देकर रुपये नहीं होने की बात कही लेकिन वो नहीं माने और अत्याचार करते रहे। महिला का कहना है कि पति कुछ दिनों पहले ही जेल से छूटकर आया था। उसके बाद वह ससुरालियों के साथ मिलकर बंद कमरे में बुरी तरह पिटाई करता था। कई दिनों तक उन्हें बिना कपड़ों के कमरे में भूखा रखते थे। पिछले दिनों पति और ससुर ने जबरन गंजा कर दिया। इसके बाद शरीर पर कई जगह मोमबत्ती से जलाया गया। जेठ की लड़की की मदद से वह भाग निकलीं। बदहवास हालत में दयालपुर थाने पहुंची थी। जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

एक ही ऑपरेशन थियेटर में HIV पॉजिटिव महिला की सिजेरियन डिलीवरी के बाद कराई गई 8 नॉर्मल डिलीवरी

मध्य प्रदेश के सतना जिले के सबसे बड़े गवर्नमेंट हॉस्पिटल में एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। सरदार वल्लभभाई पटेल गवर्नमेंट डिस्ट्रिक हॉस्पिटल में एक एचआईवी पॉजिटिव गर्भवती महिला का सिजेरियन ऑपरेशन कर दिया गया। मामला सिर्फ इतना ही नहीं है, इसी ऑपरेशन थियेटर में 8 और महिलाओं के भी ऑपरेशन कर दिए गए। जब इस बात का खुलासा हुआ तो तहलका मच गया। बताया जा रहा है कि सिविल सर्जन डॉ. केएल सूर्यवंशी और मेटरनिटी विंग के इंचार्ज डॉ. सुनील पांडेय से जानकारी तलब की गई है। जब गर्भवती महिला के कुछ जरूरी ब्लड टेस्ट कराए गए तो रीजनल डायग्नोस्टिक सेंटर की पैथोलॉजी लैब से रिपार्ट आई, लेकिन आईसीटीसी ने एचआईवी की टेस्ट रिपोर्ट समय पर नहीं दी। कॉम्पलीकेशन होने की वजह से लेडी डॉक्टर ने भी एचआईवी रिपोर्ट का इंतजार नहीं किया और सिजेरियन ऑपरेशन कर दिया।

शिक्षिका ने लोहे की रॉड से 80 बच्चों को पीटा, घायल होकर घर पहुंचे मासूम

महाराष्ट्र के डोंबिवली स्थित एस. एच. जोंधले विद्या मंदिर इंग्लिश मीडियम स्कूल में गणित पढ़ाने वाली टीचर की जब स्टूडेंट्स ने शिकायत की, तो गुस्साई टीचर ने उन बच्चों की बेरहमी से पिटाई कर दी। मामला सामने आने पर अभिभावकों ने स्कूल में हंगामा किया और टीचर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. स्कूल के 80 विद्यार्थियों के साथ मारपीट के मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.

स्कूल प्रशासन की ओर से टीचर नीलम भारमल के खिलाफ मामला दर्ज कराने और कड़ी कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद हंगामा थमा। बताया जा रहा है कि टीचर ने गणित विषय में कमजोर पांचवीं और छठी कक्षा के विद्यार्थियों की बेरहमी से पिटाई की, कई बच्चों की गर्दन और हाथों पर चोट आई है. कुछ बच्चों को लोहे की रॉड से पीटा गया। जब घायल बच्चे अपने-अपने घर पहुंचे, तो अभिभावकों का गुस्सा सातवें आसमान पर जा पहुंचा। शिक्षिका के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर अभिभावकों ने शुक्रवार को स्कूल परिसर में जमकर हंगामा किया। अभिभावकों के गुस्से को देखते हुए प्रिंसिपल ने संबंधित शिक्षक को सस्पेंड कर दिया है। अभिभावकों ने टीचर के खिलाफ विष्णु नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। शिक्षिका के खिलाफ आईपीसी की धारा 324 और बाल अधिनियम की धारा 24 के तहत मामला दर्ज किया है।

यूपी: छात्राओं से अश्लील हरकत करता था टीचर, थाने पहुंचे अभिभावक

शाहजहांपुर, रोजा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय में तैनात प्रधानाध्यापक आसिफ जमाल वहां पढ़ने वालीं कक्षा पांच की छात्राओं के साथ डेढ़ माह से अश्लील हरकतें कर रहा था। बच्चियों ने कई बार कक्षा में पढ़ाने वाली महिला अध्यापक को भी इस बारे में बताया, लेकिन उन्होंने विरोध जताने की बजाय डांटकर चुप करा दिया। घर पर जानकारी दिए जाने पर इस बीच कई बार अभिभावक भी विद्यालय पहुंचे, लेकिन प्रधानाध्यापक ने हर बार माफी मांग ली। कुछ दिन बाद उसने फिर से वही हरकतें शुरू कर दीं। उसकी छेड़छाड़ से परेशान पांच छात्राओं के अभिभावकों ने शुक्रवार को इस संबंध में प्रधानपति से बात की। उन्होंने बीएसए रणवीर सिंह को पूरा मामला बताया तो वह विद्यालय पहुंचे। वहां अभिभावकों व छात्राओं से बात की।

इसके बाद थाने पहुंचे अभिभावकों ने तहरीर दी। हालांकि, पुलिस ने प्राथमिकी नहीं लिखी है। वहीं, बीएसए ने बताया कि उच्चाधिकारियों को प्रकरण से अवगत करा दिया है। आरोपित शिक्षक के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई होगी।

अब तक की ख़बरें: शिक्षिका ने लोहे की रॉड से 80 बच्चों को पीटा!
देवरिया हत्याकांड ग्राउंड रिपोर्ट: प्रेमचंद यादव परिवार का पुलिस पर टॉर्चर का आरोप, दुबे पक्ष सत्ता संरक्षण में!
अब तक की ख़बरें: शिक्षिका ने लोहे की रॉड से 80 बच्चों को पीटा!
मणिपुर हिंसा: हमले की घटना को कवर करने गए पत्रकारों को कवरेज से रोका, फुटेज डिलीट करने के लिए किया मजबूर; पत्रकार संगठनों का सैनिकों पर आरोप
अब तक की ख़बरें: शिक्षिका ने लोहे की रॉड से 80 बच्चों को पीटा!
उत्तर प्रदेश: दलितों के लिए जमीन की मांग करने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं को जेल भेजने के पीछे गोरखपुर प्रशासन का ये खेल!

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com