सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से चार अहम मुद्दों पर मांगा जवाब

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से चार अहम मुद्दों पर मांगा जवाब
Published on

दिल्लीः देशभर में कोरोना वायरस की दुसरी लहर से हा हा कार मचा हुआ है. हर रोज कई हजार मामले देखे जा रहे हैं. वहीं अब सुप्रीम कोर्ट ने कोविड19 के मौजूदा हालत पर खुद सज्ञान लिया है. कोर्ट ने सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार को नोटिस भेजा है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि देश को ऑक्सीजन की सख्त जरूरत है.

सीजेआई एसए बोबडे की अध्यक्षता वाली तीन न्यायाधीशों की पीठ ने कोविड को लेकर सॉलिसिटर जनरल तुसार मेहता को एक राष्ट्रीय योजना बनाकर पेश करने या सूचित करने को कहा है.

वहीं सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से चार अहम मुद्दों पर जवाब मांगा है. उनमें देश में ऑक्सीजन सप्लाई की स्थिति, जरूरी दवाओं की सप्लाई, वैक्सीनेशन के तरीके और लॉकडाउन घोषित करने का अधिकार राज्य सरकारों को हो. ये विषय शामिल है. अब इन मामलों की सुनवाई 23 अप्रैल को होगी.

22 अप्रैल 2021 को कोविड के सबसे अधिक मामले सामने आये. वहीं मरने वालों की संख्या 1 लाख 84 हजार से ज्यादा हो गई है.

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com