छत्तीगढ़ः बीजापुर में सुरक्षाबलों के जवानों पर नक्सलियों ने हमला कर दिया. नक्सलियों द्वारा किए गए हमले में 22 जवान शहीद हो गए वहीं एक जवान अभी भी लापता है. खबरों की मानें तो सुरक्षाबलों के जवान नक्सली कमांडर हिडमा को पकड़ने के लिए गए थे लेकिन नक्सलियों ने जवानों पर तीन तरीकों से हमला कर दिया. नक्सलियों ने जवानों पर
गोलियां, रॉकेट लॉन्चर और नुकीले हथियारों से हमला किया.
यह पहली बार नहीं है जब नक्सलियों ने जवानों पर हमला किया हो. सरकार के मुताबिक 8 ऐसे जिले हैं जो नक्सल प्रभावित है जिसमें बीजापुर, सुकमा, बस्तर, दंतेवाडा, कांकेर, नारायणपुर, राजनंदगांव और कोंडागांव शामिल हैं.
वहीं गृह मंत्रालय की सालाना रिपोर्ट और लोकसभा के में दिए गए आंकड़ों की मानें तो पिछले 10 सालों में यानि 2011 से लेकर2020 तक छत्तीसगढ़ में 3 हजार 722 नक्सली हमले हुए हैं जिसमें 489 जवानों को खो दिया गया है.
आपको बता दें कि 10 साल में छत्तीसगढ़ में 2011 से लेकर 2020 तक जितने भी नक्सली हमले हुए हैं उनमें आम लोग ज्यादा मारे गए हैं. पिछले 10 सालों की बात करें तो राज्य में सुरक्षाबलों ने जहां 656 नक्सलियों को मारा है वहीं नक्सली घटना में 736 लोगों ने अपनी जान गंवाई हैं.
द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.