नई दिल्ली। शनिवार देर शाम "841446 मुकाम पोस्ट नरेंद्रपुर" (841446 Mukam Post Narendrapur) पुस्तक का लोकार्पण किया गया। कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम में मीडिया और अकादमिक जगत से कई नामचीन हस्तियां भी मौजूद रहीं।
"841446 मुकाम पोस्ट नरेंद्रपुर" पुस्तक बदलाव और उम्मीद के कई रिपोर्ताज का एक संग्रह है। ये सारे रिपोर्ताज बिहार के सिवान जिले के एक गांव नरेंद्रपुर पर केंद्रित है। 841446 इस गांव का पिनकोड है। यह रिपोर्ताज न सिर्फ लंबा है बल्कि कई मुद्दों पर गहराइयां भी समेटे हुए है जिसे पढ़कर पाठक खुद को उससे जुड़ा हुआ पाएगा। इसमें बताया गया है की कैसे समाज में हाशिए पर मौजूद लोगों के बीच स्टेरियोटाइप बदल रहे है, परंपराएं और रूढ़ियां टूट रही हैं व कैसे समाज में अंदरूनी संवाद तेजी से बदल रही है। इस किताब को तक्षशिला पब्लिकेशन ने प्रकाशित किया है।
इस पुस्तक में मौजूद रिपोर्ताज लिखने वाले सभी पत्रकार युवा हैं व अपनी बेहतरीन पत्रकारिता से एक पुख्ता पहचान बनाने वाले लोग शामिल हैं। रिपोर्ताज लिखने वाले लोगों में मीना कोटवाल, इस्मत आरा, अर्पणा चंदेल, प्रज्ञा श्रीवास्तव, पुष्पमित्रा, शिरेश खाडे और मनदीप पुनिया शामिल हैं। इनमें से ज्यादातर पत्रकार/लेखक डिजिटल पत्रकारिता करते हैं और मुख्यधारा से बाहर रहकर दलितों, शोषितों, महिलों आदि के जमीनी मुद्दों को उठाते रहे हैं। इस किताब का एक मकसद यह भी बताया गया कि, हिंदी में लगभग लुप्त होती रिपोर्ताज की विधा की तरफ वापस जाने की एक कोशिश भी है।
पुस्तक लोकार्पण के दौरान वरिष्ठ पत्रकार मृणाल पांडे, संकर्षण ठाकुर और अभय कुमार दूबे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यकर्म का संचालन वरिष्ठ पत्रकार अतुल चौरसिया ने किया। कार्यक्रम के दौरान मीडिया स्पेस के भीतर प्रिंट और डिजिटल पत्रकारिता के बढ़ते स्पेस के संदर्भ में चर्चाएं की गई, साथ ही मौजूदा दौर की पत्रकारिता की चुनौतियों पर भी बात की गई।
यह सत्र हिंदी पत्रकारिता और सामाजिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक उत्पीड़न को देखते हुए विभिन्न मीडिया संस्थानों में महिलाओं की उपस्थिति के महत्व के बारे में भी चर्चा की ओर अग्रसर हुआ। मुख्य अतिथियों ने भी कई राज्यों और विभिन्न कार्यक्षेत्र संस्कृतियों में रिपोर्टिंग के अपने अलग-अलग अनुभवों को कार्यक्रम में साझा किया। कुछ चर्चाएँ दीर्घकालीन पत्रकारिता और रिपोर्ताज के महत्व पर भी की गईं।
इस मौके पर इतिहासकार सैयद इरफान हबीब, इस्मिता शर्मा, प्रो अपूर्वा आनंद, पत्रकार अजीत अंजुम और राजेश जोशी जैसे मीडिया क्षेत्र की कुछ अन्य प्रसिद्ध हस्तियां भी पुस्तक लोकार्पण कार्यक्रम का हिस्सा बने। कार्यक्रम को प्रश्नोत्तर सत्र के साथ समाप्त किया गया।
द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.