नई दिल्लीः कोरोना महामारी देशभर में बेकाबू हो गई है. देश में पहली बार एक दिन में तीन लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. मामलों को बढता देख भारत अमेरिका से भी आगे निकल चुका है. पहली बार देश में एक दिन में 3 लाख 15 हजार से अधिक संक्रमित मामले सामने आए हैं. किसी एक देश में एक दिन के अंदर मिले मरीजों का आंकड़ा सबसे अधिक है. इससे पहले अमेरिका में सबसे ज्यादा 8 जनवरी को 3 लाख 7 हजार संक्रमित मामले सामने आए थे.
कोरोना सबसे ज्यादा 5 राज्यों को प्रभावित कर रहा है जिनमें दिल्ली, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, केरल और कर्नाटक शामिल है.
दिल्ली में बुधवार को 24 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित पाए गए थे. वहीं अब तक 9 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं.
उत्तर प्रदेश में बुधवार को 33 हजार से ज्यादा लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. वहीं अब तक 9.42 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित पाए गए हैं.
महाराष्ट्र में बुधवार को 67 हजार से ज्यादा मरीज मिल हैं. वहीं अब तक 40 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं.
कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में 23 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. वहीं 12 लाख से ज्यादा लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
केरल में 22 हजार से ज्यादा मामले पिछले 24 घंटों में सामने आए हैं. यहां कोरोना पॉजिटिव की संख्या 1 लाख 35 हजार से अधिक है.
द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.