आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी से वैक्सीनेशन पर सवाल पूछते हुए दिल्ली की कुछ जगहों पर पोस्टर लगाए गए थे जिसपर दिल्ली पुलिस ने दिल्ली की अलग-अलग जगह से करीब 25 लोगों को गिरफ्तार किया था. वहीं पोस्टर लगाने वालों के बारे में जानकारी मिली तो पता चला कि इनमें से ज्यादातर लोग दैनिक मजदूरी करने वाले थे. जिनको बैनर लगाने के लिए रोज के 400 से 500 रूपए मिल रहे थे. गिरफ्तार लोगों में कोई 19 साल का स्कूल ड्ऱॉपआउट है तो कोई लॉकडाउन के चलते अपनी नौकरी गांवा चुका है तो कोई 61 साल का बुजुर्ग है. इन सब को दिल्ली के मंडावली, कीर्ति नगर, मंगोलपुरी, तीमारपुर जैसी जगहों से गिरफ्तार किया गया. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में पब्लिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया है.