राहुल गांधी क्यों कह रहे हैं, मुझे भी गिरफ्तार करो…

राहुल गांधी क्यों कह रहे हैं, मुझे भी गिरफ्तार करो…
Published on
नई दिल्लीः कोरोना वैक्सीन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ दिल्ली में लगे पोस्टर और पोस्टर लगाने वालों की गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट शेयर किया है और मोदी सरकार को खुली चुनौती दी और लिखा कि मुझे भी गिरफ्तार करो.. राहुल गांधी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्टर शेयर किया जिसपर लिखा है,  "मोदी जी हमारे बच्चों की वैक्सीन विदेश क्यों भेज दिया? "
राहुल गांधी के ट्वीट शेयर करते ही उनकी बड़ी बहन और पार्टी महासचिव प्रियंका गाधी का भी समर्थन मिला.. प्रियंका ने अपने तरीके से मोदी सरकार को घेरा और उन्होंने पोस्टर को ही अपने ट्विटर हैंडल का प्रोफाइल फोटो बना लिया.
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी से वैक्सीनेशन पर सवाल पूछते हुए दिल्ली की कुछ जगहों पर पोस्टर लगाए गए थे जिसपर दिल्ली पुलिस ने दिल्ली की अलग-अलग जगह से करीब 25 लोगों को गिरफ्तार किया था. वहीं पोस्टर लगाने वालों के बारे में जानकारी मिली तो पता चला कि इनमें से ज्यादातर लोग दैनिक मजदूरी करने वाले थे. जिनको बैनर लगाने के लिए रोज के 400 से 500 रूपए मिल रहे थे. गिरफ्तार लोगों में कोई 19 साल का स्कूल ड्ऱॉपआउट है तो कोई लॉकडाउन के चलते अपनी नौकरी गांवा चुका है तो कोई 61 साल का बुजुर्ग है. इन सब को दिल्ली के मंडावली, कीर्ति नगर, मंगोलपुरी, तीमारपुर जैसी जगहों से गिरफ्तार किया गया. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में पब्लिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया है.
गौरतलब है कि हमारे देश में कोरोना की दूसरी लहर ने पैर जमा लिया है और वहीं कई लोग इलाज और वैक्सीन नहीं मिल पाने के चलते जान गंवा रहे हैं. अब वैक्सीनेशन को लेकर कई लोगों ने सोशल मीडिया पर मोदी सरकार को घेरा और सवाल किया जिसमें सबने मोदी सरकार से एक ही सवाल पूछा है कि मोदी जी हमारे बच्चों की वैक्सीन विदेश क्यों भेज दिया.. ?

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com