मध्यप्रदेश: सोशल मीडिया पर पुलिस का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें वह कुछ लोगों को लाठियों से मार रहे हैं. वीडियो खंडवा जिले के छैगांवमाखन थाना क्षेत्र के सिरसोद बंजारी गांव का बताया जा रहा था. वीडियो वायरल होने के बाद शिवराज सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई। वीडियो में दिखा कि किस तरह से पुलिस कोविड पॉजिटिव परिवार के सदस्यों को लाठी-डंडे से पीट रही थी।
वीडियो सामने आने के बाद पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश के खंडवा जिले के बंजारी गांव का यह वीडियो बताया जा रहा है। एक कोविड पॉजिटिव मरीज के परिजनों को पुलिस बर्बर तरीके से पीट रही है। महिलाओं के ऊपर लाठी बरसायी जा रही है। शिवराज जी, यह अमानवीयता है, बर्बरता है।
वहीं, पूरे मामले पर पुलिस का कहना था कि मेडिकल टीम सर्वे करने और कोविड पॉजिटिव मरीज को देखने गई थी। वहीं मरीज के परिजनों ने टीम के साथ मारपीट की और उन्हें बंधक बनाने की कोशिश भी की। इस दौरान पुलिस उन्हें बचाने गई तो परिजनों ने उनके साथ भी मारपीट की है। फिलहाल मेडिकल टीम एफआईआर दर्ज करावा चुकी है।
द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.